नई दिल्ली (एएनआई)। 2019 में आज ही के दिन, भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ICC विश्व कप 2019 में अपना पांचवां शतक बनाया और टूर्नामेंट के एक सीजन में पांच सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। पिछला विश्वकप टीम इंडिया के नाम भले न रहा हो, मगर रोहित ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। रोहित 2019 विश्व कप में नौ मैचों में 81.00 की औसत से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उनके बल्ले से कुल 648 रन निकले थे।
122* v 🇿🇦
140 v 🇵🇰
102 v 🏴
104 v 🇧🇩
103 v 🇱🇰#OnThisDay last year, Rohit Sharma became the first batsman to score five centuries in a single edition of the Men's @cricketworldcup 🙌 pic.twitter.com/5KO882vNSA— ICC (@ICC) July 6, 2020
श्रीलंका के खिलाफ ठोंका था रिकाॅर्ड शतक
यही नहीं रोहित ने टूर्नामेंट में पांच शतक भी लगाए। दुनिया का कोई भी बल्लेबाज आज तक किसी एक विश्वकप में पांच शतक नहीं लगा पाया। रोहित ने ये सेंचुरी दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ बनाई। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला पिछले साल आज ही के दिन खेला गया था। 265 रनों का पीछा करते हुए, सलामी बल्लेबाज रोहित ने 94 गेंदों पर 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने भी शतक बनाया और 111 रन बनाए। दोनों के प्रदर्शन ने भारत को 43.3 ओवर में श्रीलंका पर सात विकेट से आसान जीत दिलाई।
Angelo Mathews 💯
Rohit Sharma 💯
KL Rahul 💯#OnThisDay last year, a complete performance from India saw them to a comfortable seven-wicket win over Sri Lanka in #CWC19.
Log in to the ICC vault for exclusive extended highlights of the game 🎥 https://t.co/nSKrA56M3J pic.twitter.com/ZHXn3e7NIx— ICC (@ICC) July 6, 2020
ऐसा है हिटमैन का रिकाॅर्ड
एकदिवसीय टीम के उप-कप्तान, रोहित शर्मा ने अब तक 224 वनडे, 108 टी 20 आई और 32 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों में 14,029 रन बनाए हैं। 33 वर्षीय विश्व के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक हैं। उन्होंने ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की अपनी पारी के लिए 50 ओवर के प्रारूप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा रोहित को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 के लिए भी नामित किया गया है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk