नई दिल्ली (एएनआई)। 14 साल पहले आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के इतिहास में 15,000 एकदिवसीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। मास्टर ब्लास्टर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में बेलफास्ट में यह उपलब्धि हासिल की।
जीत के लिए 227 रनों का पीछा करते हुए, तेंदुलकर ने भारत के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की और उन्होंने 50 ओवर के क्रिकेट में 15,000 रन के आंकड़े को पार करने के लिए 106 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली। तेंदुलकर की पारी में 13 चौके और दो छक्के लगे। दाएं हाथ का बल्लेबाज पारी के 32वें ओवर में आउट हो गया, लेकिन भारत छह विकेट से आगे बढ़ने में सफल रहा। अंत में युवराज सिंह और दिनेश कार्तिक ने भारत को जीत दिलाई।
टेस्ट रिकाॅर्ड भी है शानदार
तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उसी साल 18 दिसंबर को उन्होंने अपना पहला वनडे मैच खेला था। महान क्रिकेटर ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 15,921 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाए हैं। साथ ही, तेंदुलकर ने किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक 51 टेस्ट शतक बनाए।
ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट में भी सचिन का नाम टाॅप पर है क्योंकि तेंदुलकर इस प्रारूप में सबसे अधिक रन बनाने की सूची में भी सबसे ऊपर हैं। उन्होंने वनडे में 18,426 रन बनाए हैं जिसमें 49 शतक शामिल हैं। यही नहीं वनडे में 15 हजार का आंकड़ा पार करने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा हैं जिनके नाम 14234 रन हैं। तेंदुलकर ने 24 साल तक चले अपने करियर के दौरान छह विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व किया। वह 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk