कानपुर। 4 नवंबर, 1971 को जन्मी तब्बू आज 47 साल की हो गई हैं। तब्बू के जन्म के बाद उनका नाम फातिमा हाशमी रखा गया जिसे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए बदल कर उन्होंने बाद में तब्बू कर दिया। मालूम हो कि तब्बू ने बतौर एक्ट्रेस अपने फिल्मी करियर की शुरुयात साउथ की एक फिल्म से की है लेकिन 14 साल की उम्र में वो एक हिंदी फिल्म में एक्टर देव आनंद की बेटी के किरदार में नजर आई हैं।
तब्बू ने इस फिल्म से किया था डेब्यू
1980 में रिलीज हुई फिल्म 'बाजार' में तब्बू एक छोटे से रोल में नजर आई थीं। इसके बाद वो 1985 में फिल्म 'हम नौजवान' में दिखी थीं जब वो महज 14 साल की ही थीं। फिल्म में वो देव आनंद की बेटी के किरदार में नजर आईं। वहीं ये बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि तब्बू ने बतौर एक्ट्रेस एक तेलुगू फिल्म 'कूली नंबर 1' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
बॉलीवुड में तब्बू की सबसे बडी़ फ्लॉप फिल्म
फिल्म 'कूली नंबर 1' में तब्बू साउथ के सुपर स्टार वेंकटेश के साथ नजर आई थीं। इसके बाद वो बोनी कपूर की दो हिंदी फिल्मों में दिखीं। ये दो फिल्में 'रूप की रानी चोरों का राजा' और 'प्रेम' थीं। 'प्रेम' में तब्बू एक्टर संजय कपूर के अपोजिट दिखीं। मिड डे कि एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को बनाने में करीब आठ साल लग गए। फिर भी फिल्म बोनी कपूर के करियर की सबसे बडी़ फ्लॉप साबित हुई।
इस फिल्म से मिली पहचान
तब्बू ने हिंदी फिल्मों में मूवी 'पहला पहला प्यार' से डेब्यू किया। फिल्म में तब्बू बतौर लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आई थीं पर उन्हें इस फिल्म से कुछ खास सफलता नहीं मिली। वहीं 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'विजयपथ' से तब्बू को फिल्मों में पहचान मिली। इस फिल्म में उनके को स्टार अजय देवगन रहे। मालूम हो कि तब्बू को फिल्म फेयर के बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड से नवाजा गया था।
जब तब्बू को लगातार मिली 8 फिल्में
साल 1996 में तब्बू की लगातार आठ फिल्में रिलीज हुईं। जिनमें से 'साजन चले ससुराल' और 'जीत' तो सुपरहिट साबित हुईं। रिलीज के साल की ये दोनों ही फिल्में टॉप फाइव लिस्ट में शामिल रहीं। इसे बाद तब्बू फिल्म 'माचिस' में नजर आईं जिसमें अपने शानदार अभिनय की बदौलत उन्होंने नेशल अवॉर्ड हासिल किया। वहीं फिल्म 'चांदनी बार' में भी अपने बेहतरीन अभिनय के लिए तब्बू को 2001 में नेशनल अवॉर्ड के सम्मानित किया गया था।
इन तेलुगू ब्लॉक बस्टर फिल्मों में दिखीं
तब्बू न सिर्फ हिंदी सिनेमा की ब्लॉक बस्टर फिल्मों में नजर आईं बल्कि तेलुगू भाषा की फिल्मों में भी उन्होंने कई ब्लॉक बस्टर फिल्में दी हैं। तब्बू तेलुगू फिल्म 'निने पेला दाता' में साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन संग नजर आई थीं। इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है।
तब्बू और ऐश्वर्या इस तमिल फिल्म में दिखीं संग
साल 2000 में तब्बू और ऐश्वर्या एक ही तमिल फिल्म में साथ नजर आई थीं। इस फिल्म का नाम 'कंदुकोंदेन' हैं। इस फिल्म में एक्टर मैमोटी और अजीत कुमार भी इनके साथ नजर आए थे। मालूम हो कि इस फिल्म में तब्बू और ऐश्वर्या पहली बार साथ नजर आईं।
तस्वीरें : इस रस्म के साथ दीपिका-रणवीर की शादी का हो गया आगाज, होनी वाली दुल्हन दिखीं ऐसी खास
दीपिका-रणवीर की शादी से पहले ही 2018 में बन चुकी इन सेलेब्स की जोड़ी
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk