कानपुर। आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' में व्यस्त हैं पर दिसंबर, 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म 'तारे जमीन पर' आमिर खान ने ड्राइंग टीचर का किरदार निभाया था। फिल्म में दर्शिल सफारी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनय किया था।
- एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'मैं हूं ना' में कॉलेज टीचर का किरदार निभाया था। फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुष्मिता सेन ने हॉट कॉलेज टीचर को पर्दे पर अपने अभिनय से बखूबी उतारा था।
- शाहरुख खान ने भी फिल्म 'मोहब्बतें' में म्युजिक टीचर के रूप में दिखे थे। फिल्म की शुरुआत में वो लवर ब्वॉय बने नजर आते हैं फिर कॉलेज के म्युजिक टीचर। फिल्म में इनका नाम राज आर्यन होता है।
- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी टीचर की भूमिका में नजर आ चुके हैं। अमिताभ ने फिल्म 'ब्लैक' में एक ऐसे शिक्षक का किरदार निभाया था जो मूक बधिर और अंधी लड़की को पढ़ाता है। फिल्म में ऐसी लड़की के रोल में रानी मुखर्जी नजर आई थीं।
- रानी मुखर्जी ने हाल में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'हिचकी' में एक ऐसी शिक्षिका रोल किया था जो हिचकी ले लेकर बोलती है और उसके स्टूडेंट्स उसका मजाक उडा़ते हैं। ऐसे में वो चैलेंज लेती है कि बच्चों को सही रास्ता दिखाने के साथ-साथ वो अपने सम्मान के लिए भी लड़ेगी।
- आमिर खान, माधवन और शरमन जोशी की हिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' तो याद ही होगी। फिल्म में बोमन ईरानी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रॉफेसर बने हैं। इससे पहले फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में उन्होंने प्रॉफेसर अस्थाना का किरदार निभाया था।
- जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्म 'देसी ब्वॉयज' में एक्ट्रेस चित्रांगदा ने एक हॉट टीचर को रोल प्ले किया था जो इकोनॉमिक्स की प्रॉफेशर है।
- राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल मे मिस मेरी का रोल निभाया था जो बच्चों को पिकनिक पर ले कर जाती है और उसी वक्त राज कपूर का बाल रूप बने ऋषि कपूर को मैडम से प्यार हो जाता है। फिल्म काफी इंट्रेस्टिंग थी।
रिश्ते में अमिताभ बच्चन के समधी लगते हैं ऋषि कपूर, फिल्म 'बॉबी' में की थी इस गाड़ी की सवारी
अरे! विवेक ओबेरॉय बन गए हाईएस्ट पेड एक्टर, अब नजर आने जा रहे इन फिल्मों में
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk