कानपुर। 12 दिसंबर, 1950 को बेंगलुरू में जन्में साउथ के फेमस स्टार रजनीकांत का आज 68वां बर्थडे हैं। कहा जाता है कि रजनीकांत का असली नाम शिवा जी राव गायकवाड़ है पर उन्होंने फिल्मों में रजनी नाम से ही अपनी पहचान बनाई। मालूम हो कि रजनीकांत और श्रीदेवी काफी अच्छे दोस्त थे। वहीं दोनों ने साथ में कई फिल्मों में साथ काम भी किया है। इनमें से एक फिल्म ऐसी है जिसमें रजनीकांत को श्रीदेवी से काफी कम फीस मिली थी। साउथ की वो एक फिल्म है जिसका नाम 'मूंदरू मुदिचू' है। इस फिल्म में तीन बड़े स्टार्स ने अभिनय किया था पर सबसे कम पैसे रजनी को ही मिले थे। वहीं रजनी की अच्छी दोस्त रही दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने निधन से पहले रजनी के बारे में कई अनसुनी बातें बताईं।
रजनीकांत को मिले थे सिर्फ इतने रुपये
साउथ की फिल्म 'मूंदरू मुदिचू' में रजनीकांत के साथ-साथ श्रीदेवी और कमल हासन ने भी अभिनय किया है। साल 1976 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक्टिंग करने के लिए एक ओर जहां कमल हासन को 30 हजार रुपये फीस मिली थी। वहीं मूवी में अभिनय करने के लिए दूसरी ओर श्रीदेवी को 5000 रुपये और रजनीकांत को 2000 रुपये मिले थे। रजनीकां साउथ में भगवान की तरह पूजे जाते हैं और साउथ इंडस्ट्री के सबसे बडे़ स्टार हैं फिर भी उन्हें इस फिल्म में सभी बडे़ स्टार्स से कम फीस मिली। ऐसा 'द न्यूज मिनट' के मुताबिक दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था।
रजनीकांत को लेकर किए ये खुलासे
श्रीदेवी ने अपने इस इंटरव्यू में रजनीकांत की कुछ पर्सनल बातों का खुलासा करते हुए कहा था, 'रजनी बहुत दरिया दिल हैं। वो कभी किसी का बुरा नहीं चाहते और हमेशा लोगों की मदद करते रहते हैं। उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है कि उनके सामने किसी को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़े। वो बहुत अच्छे इंसान हैं और बहुत टैलेंटेड भी। शूटिंग के वक्त वो अकसर कहीं न कहीं चले जाया करते थे। जब उन्हें ढूंढ़ने की बात सामने आती थी तो डाइरेक्टर बालचंद्र कहते थे जाओ जा कर शीशा ढूंढ़ लो।'
Box Office Collection: सारा-सुशांत ने 4 दिनों में की इतने करोड़ की 'केदारनाथ' यात्रा, इन वजहों से '2.0' पर पड़ी भारी
नन्हीं नितारा ने '2.0' में देखा डैडी का खुंखार रूप, अब पापा नहीं ये कह कर पुकार रहीं
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk