कानपुर। राजेश खन्ना बाॅलीवुड में अपने जमाने के सुपर स्टार रहे हैं। उस वक्त उन पर सभी लड़किया अपनी जान छिड़कती थीं। वहीं उनके कुछ डायलाॅग ऐसे भी थे जिनकी वजह से वो फैंस के दिल में एक अलग ही छाप छोड़ गए। ये हैं उनकी हिट फिल्मों के कुछ यादगार डायलाॅग्स।
अमर प्रेम फिल्म का डायलाॅग
फिल्म 'अमर प्रेम' मेंं राजेश खन्ना शर्मिला टैगोर से रोमांस करते दिखे थे। फिल्म में उनका सबसे फेमस डायलाॅग था, 'पुष्पा मुझसे ये आंशू देखे नहीं जाते। आई हेट टियर्स'।
फिल्म आनंद का डायलाॅग
राजेश खन्ना फिल्म 'आनंद' में जिस फेमस डायलाॅग से सुपर स्टार बने वो है, 'अरे ओ बाबूमोशाय हम सब तो रंगमंच की कठपुतलियां हैं जिसकी डोर उस ऊपर वाले के हाथों में है कब, कौन, कैसे, कहां उठेगा ये कोई नहीं जानता।'
अवतार का ये फेमस डायलाॅग
फिल्म 'अवतार' में राजेश खन्ना का ये यादगार डायलाॅग कोई कैसे भूल सकता है। 'सेठ, जिसे तुम खरीदने चले हो, उसके चेहरे पर लिखा है, नाॅट फाॅर सेल।' मालूम हो कि सुपर स्टार की ये फिल्म सुपर हिट साबित हुई थी।
बावर्ची का ये यादगार सीन
फिल्म 'बावर्ची' में राजेश खन्ना मुमताज के अपोजिट अभिनय करते दिखे थे। राजेश खन्ना के जिस फेमस डायलाॅग से फिल्म को बाॅक्स ऑफिस पर काफी फायदा पहुंचा था वो है, 'किसी बड़ी खुशी के इंतजार में हम ये छोटी-छोटी खुशियों के मौके खो देते हैं।'
नमक-हराम का ये डायलाॅग याद है?
फिल्म 'नमक हराम' में राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय किया था। फिल्म का एक डायलाॅग उस वक्त काफी फेमस हुआ था, 'मैंने तेरा नमक खाया है, इसलिए तेरी नजरों में नमक हराम जरूर हूं, लेकिन जिसने ये नमक बनाया है, उसकी नजरों में नमक हराम नहीं हूं।'
सफर के इस डायलाॅग से छा गए
राजेश खन्ना की हिट फिल्म 'सफर' तो याद ही होगी। फिल्म में राजेश खन्ना का एक डायलाॅग काफी फेमस हुआ था और वो था, 'मैं मरने से पहले मरना नहीं चाहता।'
सलमान खान बर्थडे : 10 तस्वीरों में छिपे हैं सलमान के बचपन से जवानी तक के राज
सलमान खान का पहला प्यार, पढि़ए उनकी पांच प्रेम कहानियां
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk