कानपुर। राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में अभिनय, सुंदरता और अनोखे डायलाॅग डिलिवरी के स्टाइल से खूब सुर्खियां बटोरीं। मालूम हो एक जमाने में बाॅलीवुड के सुपर स्टार रहे एक्टर राजेश खन्ना ने फिल्मों में साल 1966 में फिल्म 'आखिरी खत' से डेब्यू किया था। उससे पहले एक्टर ने 'ऑल इंडिया टैलेंड काॅन्टेस्ट' में भाग लिया था और उसमें जीत भी दर्ज कराई थी।
आखिरी खत से पहले बदला नाम
चेतन आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'आखिरी खत' से राजेश खन्ना ने 30 दिसंबर, 1966 में डेब्यू किया था। मालूम हो इस फिल्म में अभिनय करने से पहले उन्होंने अपना नाम बदला था। इनका असली नाम था जतिन खन्ना पर अपने अंकल के कहने पर उन्होंने नाम बदल कर राजेश खन्ना रख लिया। इस नाम से अपार सफलता मिलने के बाद उन्होंने अपने अंकल को याद भी किया।
की हैं कुल 160 फिल्में
राजेश खन्ना ने बाॅलीवुड पर करीब चार दशकों तक अपने बेहतरीन अभिनय की बदौलत राज किया। राजेश ने इन चार दशकों के अपने फिल्मी करियर में कुल 160 फिल्में की हैं। 160 फिल्मों में से राजेश ने 106 फिल्मों में अकेले ही बतौर लीड कलाकार अभिनय किया। वहीं 22 फिल्मों में उन्होंने सहायक हीरोज के साथ एक्टिंग की है।
15 साल फिल्मों का भगवान बने रहे
राजेश खन्ना ने फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय की बदौलत करीब 15 साल तक राज किया। उनकी फिल्म में अगर कोई और एक्टर साथ काम करता तो वो फीका दिखता। साल 1969 से लेकर 1971 तक राजेश खन्ना ने एक के बाद एक कई हिट फिल्मों की सौगात दी जैसे 'अराधना', 'प्रेम कहानी' और 'बावर्ची'। मालूम हो इन 15 सालों में राजेश को लोगों ने इंडस्ट्री में भगवान की तरह पूजा।
फोटो से शादी कर महिलाएं भरती थीं मांग
राजेश खन्ना का स्टारडम महिलाओं के बीच अकसर ही पुरुषों से ज्यादा रहा है। यही वजह है कि जब भी वो सड़क से गुजरते तो उनकी गाड़ी पर या तो लड़कियों की लिपिस्टिक के निशान मिलते या लड़कियां उनके लिए अपने हाथ की नसें काट लेतीं। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक कई बार तो लड़कियों ने उनकी तस्वीर से ही शादी कर अपनी मांग में सिंदूर भरना शुरु कर दिया था।
बर्थ डे स्पेशल : जब विनोद मेहरा की तीसरी बीवी रेखा की सासू मां ने कर दी चप्पलों से पिटाई, जानें वजह
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk