कानपुर। एक्टर और डायरेक्टर राहुल बोस की 31 मार्च, 2017 को रिलीज हुई फिल्म 'पूर्णा' एक वुमन सेंट्रिक फिल्म थी जिसमें एक कम उम्र की लड़की के पर्वतारोही बनने का सफर दिखाया गया है। अब एक बार फिर राहुल वुमन सेंट्रिक फिल्म बनाने की प्लानिंग कर चुके हैं। राहुल ने मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'मैंने एक नई स्क्रिप्ट लिखी है जिसे मैंने एक बडी़ बॉलीवुड एक्ट्रेस को दिया है। उसे ये स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है और मैं कामना करता हूं कि वो इस फिल्म में काम करने के लिए राजी भी हो जाएं। मैं अपनी इस फिल्म की शूटिंग हो सकता है इसी साल या फिर अगले साल तक शुरू करूं।' फिलहाल राहुल अपनी दूसरी फिल्म के काम में बिजी हैं जिसकी कहानी छह लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है और उन्हें अजीब सी चीजें आसपास होने का अहसास होता है।
इस पर आधारित है इनकी अगली फिल्म
राहुल बोस एक ऐसे फिल्म डायरेक्टर हैं जो बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। वो एक अच्छे राइटर, एक्टर, सोशल एक्टिविस्ट और निर्देशक हैं। राहुल ने खुद ही अपनी इस नई फिल्म की कहानी तय की और लिखी है। राहुल की ये कहानी एक ऐसी महिला पर आधारित होगी जो मुंबई के स्लम एरिया में रहती है और जीवन में कुछ बडा़ हासिल करना चाहती है। इस फिल्म के लिए उन्होंने एक बडी़ एक्ट्रेस को स्क्रिप्ट भी दिखाई और उन्हें ये पसंद भी आई पर राहुल ने अब तक उस अभिनेत्री के नाम का खुलासा नहीं किया है। हो सकता है राहुल उनकी हां का इंतजार कर रहे हों इसलिए अब तक वो नाम मन में दबाए रखा है।
कई फिल्मों में काम किया पर...
राहुल ने फिल्मों में सिर्फ निर्देशन ही नहीं किया बल्कि कई फिल्मों में वो बतौर एक्टर भी बन कर नजर आए, पर उनके एक्टिंग के करिकर को सफलता नहीं मिल सकी। राहुल ने करीना कपूर के साथ 2003 में फिल्म 'चमेली' में अभिनय किया, फिर मलाइका शेरावत संग फिल्म 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' में नजर आए। राहुल 'चैन कुली की मैन कुली', 'पूर्णा', 'मिस्टर एंड मिसेज अय्यर' और 'विश्वरुपम' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। इतनी फिल्मों में काम करने के बाद भी राहुल अभिनय के क्षेत्र में कुछ खास नहीं कर पाए। फिलहाल राहुल की नई फिल्म का इंतजार कब खत्म होगा ये तो वहीं बता सकते हैं।
उन्नाव व कठुआ पर गुस्से में बॉलीवुड, पीडि़तों के लिए की इंसाफ की मांग
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk