बनना चाहते थे फोटोग्राफर   
प्राण ने कभी सोचा भी नहीं था की वो इतने बडे़ विलेन बन कर फिल्मों में नाम कमाएंगे। आप को बता दें की प्राण ने हमेशा से ही एक फोटोग्राफर बनने का सपना देखा था पर  किस्मत ने ऐसे संजोग बनाए की वो फोटोग्राफर की जगह एक्टर बन गए। दरअसल हुआ यूं की लेखक मोहम्मद वाली ने पहली बार प्राण को पान की दुकान पर खड़े देखा और उन्हें   पंजाबी फिल्म ' यमला जट' में साइन करने का फैसला ले लिया। उन्होंने प्राण को अपनी बातों में फंसा कर फिल्म के लिए हां करवा लिया और ये फिल्म साल 1940 की सुपरहिट फिल्मों   में शुमार हो गई। इस फिल्म के बाद उन्हें एहसास हुआ की एक्टिंग की दुनिया में वो नाम कमा सकते हैं।   


बर्थ डे स्पेशल : प्राण ने इस फिल्म में सिर्फ एक रुपए में किया था काम

अमिताभ बच्चन को 'बिग बी' बनाया  
फिल्म 'जंजीर' के विजय के किरदार के लिए निर्देशक प्रकाश मेहरा को प्राण ने अमिताभ बच्चन को लेने का सुझाव दिया था। इस फिल्म में शूटिंग के दौरान दोनों में दोस्ती गहराई। जंजीर के बाद प्राण ने अमिताभ के साथ डॉन, अमर अकबर अन्थोनी, मजबूर, दोस्तान, नसीब , कालिया और शराबी जैसी फिल्मों में काम किया।   
बर्थ डे स्पेशल : प्राण ने इस फिल्म में सिर्फ एक रुपए में किया था काम
प्राण साहब तुम बहुत याद आते हो

नूरजहां के साथ किया डेब्यू   
प्राण की तीसरी फिल्म 'खानदान' 1942 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की खास बात ये है की इस फिल्म से प्राण और नूरजहां दोनों ने ही बॉलीवुड में कदम रखा था। इससे पहले प्राण दो फिल्में दूसरी भाषाओं में कर चुके हैं। अभिनेत्री की हाईट प्राण से इतनी कम थी की फिल्म में क्लोजअप शॉट लेने के लिए नूरजहां को ईंटों पर खडे़ होकर सीन शूट   कराने पड़े।     

बर्थ डे स्पेशल : प्राण ने इस फिल्म में सिर्फ एक रुपए में किया था काम

बर्थ डे स्पेशल: गजल के शहंशाह जगजीत सिंह ने इसलिए छोड़ दिया फिल्मों में गाना

एक रुपए में की ये फिल्म   
बडे़ पर्दे पर विलेन का अभिनय करने वाले प्राण का दिल किसी हीरो से कम नहीं था। राजकपूर की फिल्म बॉबी में प्राण सिर्फ एक रुपए में काम करने के लिए राजी हो गए थे।  दरअसल मामला ये था कि राजकपूर अपनी फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में अपने सारे पैसे लगा चुके थे। राजकपूर की ये फिल्म रिलीज के बाद बुरी तरह पिट गई जिसकी वजह से   राजकपूर को पैसों की तंगी से गुजरना पडा़। इसके बाद राजकपूर ने फिल्म बॉबी में प्राण को काम करने के लिए एक रुपए ऑफर किया और वो मान भी गए।   
बर्थ डे स्पेशल : प्राण ने इस फिल्म में सिर्फ एक रुपए में किया था काम
जन्मदिन स्पेशल: रोमांस और टैलेंट के भी मास्टर हैं डर से भरी फिल्मों के डायरेक्टर विक्रम भट्ट

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk