कानपुर। 4 अगस्त, 1929 में किशोर कुमार का जन्म हुआ। कोई नहीं जानता था कि ये बच्चा मल्टीटैलेंटेड होगा। किशोर कुमार जैसे-जैसे बडे़ होते गए उनमें बहुतेरी प्रतिभा का संगम देखने को मिलता गया।

किशोर कुमार के जन्मदिन पर जानें उनसे जुडी़ कुछ अनसुनी बातें और देखें अनदेखी तस्वीरें

- किशोर कुमार सिर्फ एक अच्छे गायक ही नहीं थे, संगीत निर्देशक, एक्टर, फिल्म निर्देशक और एक अच्छे राइटर भी थे। किशोर अपनी इन सभी प्रतिभाओं को बॉलीवुड की कई फिल्मों और गानों के जरिए लोगों के सामने प्रदर्शित कर चुके हैं।

किशोर कुमार के जन्मदिन पर जानें उनसे जुडी़ कुछ अनसुनी बातें और देखें अनदेखी तस्वीरें

- किशोर कुमार को फिल्म जगत में किसी एक गाने से पहचान नहीं मिली बल्कि अपने जीवन काल में उन्होंने बॉलीवुड में ऐसे गानों की भरमार लगा दी थी जिन्हें आज भी सुन कर मन खुश हो जाता है।

किशोर कुमार के जन्मदिन पर जानें उनसे जुडी़ कुछ अनसुनी बातें और देखें अनदेखी तस्वीरें

- किशोर ने 'मेरे महबूब कयामत', 'एक लड़की भीगी-भागी सी', 'ओ मेरी मैना', 'हम मतवाले', 'तू न बता हमें सब', 'कहने की नहीं बात', 'द्वार तिहारे जो भी आता' जैसे गानें बॉलीवुड को सौगात के रूप में दिए। किशोर कुमार के सभी गाने सदा बहार हैं। वो आज भी सुनने में उतने ही अच्छे लगते हैं जितने की पहले लगते थे।

किशोर कुमार के जन्मदिन पर जानें उनसे जुडी़ कुछ अनसुनी बातें और देखें अनदेखी तस्वीरें

- किशोर कुमार का जीवन एक खुली किताब रहा पर फिर भी उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें हैं जो आपको देखनी ही चाहिए। किशोर कुमार अपनी पहली पत्नी रूमा और बेटे अमित के साथ मुस्कराते हुए।

किशोर कुमार के जन्मदिन पर जानें उनसे जुडी़ कुछ अनसुनी बातें और देखें अनदेखी तस्वीरें

- किशोर कुमार अपनी पत्नी रूमा के साथ खडे़ हैं और बेटे को गोद में लिए हुए हैं। वहीं अमिताभ बच्चन और दारा सिंह भी उनके बगल में खडे़ नजर आ रहे हैं। किशोर कुमार की इन दोनों ही कलाकारों के साथ स्पेशल बॉन्डिंग है।

किशोर कुमार के जन्मदिन पर जानें उनसे जुडी़ कुछ अनसुनी बातें और देखें अनदेखी तस्वीरें

- गायकी के क्षेत्र में लता मंगेशकर और आशा भोसलें ने इस इंडस्ट्री को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचाया है। इस तस्वीर में किशोर कुमार और आशा भोसलें दोनों ही लेजेंड्री गायकों की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।

किशोर कुमार के जन्मदिन पर जानें उनसे जुडी़ कुछ अनसुनी बातें और देखें अनदेखी तस्वीरें

- किशोर कुमार तस्वीर में मधुबाला के साथ दिख रहे हैं। एक समय में दोनों के प्यार के चर्चे हर जुबान पर हुआ करते थे। हलांकि दोनों ने बाद में शादी भी कर ली पर 1961 में रिलीज हुई फिल्म 'झुमरू' में।

किशोर कुमार के जन्मदिन पर जानें उनसे जुडी़ कुछ अनसुनी बातें और देखें अनदेखी तस्वीरें

- किशोर कुमार अपने समय के एक मात्र ऐसे लेजेंड नहीं थे जिन्हें गायकी के लिए लोग याद करते हैं, बल्कि उसी वक्त मोहम्मद रफी भी ऐसा नाम था जिनके गीतों ने लोगों के दिलों को छू लिया। इस तस्वीर में गायकी के दोनों लेजेंड्स एक साथ नजर आ रहे हैं।

किशोर कुमार के जन्मदिन पर जानें उनसे जुडी़ कुछ अनसुनी बातें और देखें अनदेखी तस्वीरें

- अपने गानों से लोगों के कभी हंसी तो कभी खुशी तो कभी गम का एहसास कराने वाले किशोर कुमार हमेशा अपनी हर तस्वीर में मुसकुराते ही नजर आते हैं। हलांकि 13 अक्टूबर, 1987 को मुंबई में ये लेजेंड हमे कभी न भूल पाने वाली यादें दे कर हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गया।

किशोर कुमार के जन्मदिन पर जानें उनसे जुडी़ कुछ अनसुनी बातें और देखें अनदेखी तस्वीरें

बर्थ डे स्पेशल: वैलेंटाइन डे के दिन पैदा हुईं मधुबाला, दिलीप कुमार ने इसलिए जड़ा था थप्पड़

बॉलीवुड सिंगर्स जिन्होंने एक्टिंग भी की

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk