उदय चोपडा़ ये ट्वीट कर हुए ट्रोल
कानपुर। कर्नाटक चुनाव को लेकर हर तरफ काफी चर्चा हो रहे हैं। हर जगह चुनाव को लेकर तर्क-वितर्क चल रहे हैं। कोई चुनाव को लेकर ईवीएम खराब होने की बात कह रहा है तो कोई अलग-अलग सरकारों को लेकर अपनी बात रख रहा है। इन सबके बीच उदय चोपडा़ ने भी कर्नाटक चुनाव को लेकर अपने मन की बात ट्वीट पर लिख दी और ट्रोल हो गए। उदय चोपडा़ ने ट्वीट पोस्ट कर लिखा 'मैंने अभी-अभी कर्नाटक के गर्वनर के बारे में गूगल किया है। वो बीजेपी के हैं और आरएसएस के भी हैं। मुझे लगता है सभी समझ रहे होंगे कि अब क्या होने वाला है।' अपने इस ट्वीट की वजह से उदय चोपडा़ को ट्रोल होना पडा़। ट्रोलर्स ने उनसे ये तक कह दिया 'तुमसे न हो पाएगा' तो कोई कह रहा है 'मैनें गूगल पर उदय चोपडा़ सर्च किया तो नॉट फाउंड आ गया'। इस तरह ट्विटर पर उदय चोपडा़ का मजाक बन गया।
I just googled the governor of Karnataka https://t.co/5vUFe5Tttq BJP guy and RSS hmmm I guess we all know what’s gonna happen
— Uday Chopra (@udaychopra) May 15, 2018
इस तरह ट्रोलर्स ने उडा़या मजाक
जैसे ही उदय चोपडा़ ने कर्नाटक चुनाव के बारे में ये ट्वीट लिखा वैसे ही ट्रोलर्स ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। वैसे बॉलीवुड में कई सेलीब्रिटीज हैं जो अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं। इस लिस्ट में उदय चोपडा़ का नाम भी जुड़ गया है। उदय के इस ट्वीट पर एक ट्रोलर ने कहा 'भाई एक राहुल से इंडिया परेशान है'तो दूसरे ट्रोलर ने लिखा 'आजाओ उदय भाई पॉलिटिक्स में...'। इतना ही नहीं कई और यूजर्स ने तो ट्रोल करने की हद ही पार कर दी। एक ट्विटर यूजर ने कंमेट कर लिखा 'ये बॉलीवुड का राहुल गांधी है'। बाद में कई फैंस उदय चोपडा़ के सपोर्ट में भी सामने आए कि 'उदय ने सच्ची बात लिखी है'।
I just googled Uday Chopra , look what I found...😂👇👇 pic.twitter.com/IuXwTBQqb4
— Bhrustrated® (@AnupamUncl) May 15, 2018
जब खुद उदय ने कही लूजर होने की बात
उदय ट्वीट के कंमेंट में एक ट्रोलर से बहस करते-करते इतना परेशान हो गए की लूजर्स को लेकर कर अजीब बात कह गए। यूजर ने कंमेंट किया 'भारतीय कानून के हिसाब से जिस पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलती हैं वही सरकार बनाती है... मुझे लगता है कंमेंट करने से पहले आपको इसके बारे में पढ़ लेना चाहिए।' इसके बाद उदय ने रिप्लाई किया 'ये वो नहीं है जो गोवा और मनीपुर में हुआ। मैंने भी न्यूज देखी है तुम्हारी तरहा।' इसके बाद यूजर ने फिर कंमेंट किया 'आपकी यही परेशानी है कि आपको कुछ पता ही नहीं है और ऐसे लोग डायरेक्ट कंक्लूजन पर पहुंच जाते हैं। आप एक पढे़-लिखे वर्ग से बिलॉग करते हैं क्या आपने इस बारे में रिसर्च की कि क्या हुआ और क्यों हुआ।' इसके बाद उदय अपने आपे से बाहर हो गए और बहस खत्म करते हुए लिखा 'सच्ची में नहीं... एक स्वतंत्र देश में एक लूजर भी अपने ओपियंस रख सकता है।' इस पर एक यूजर ने उनका सपोर्ट किया और लिखा 'आप लूजर नहीं हो... वी लव यू।'
As per the Indian Law the party which gets maximum seats is invited first to claim for making government... I believe rather then comments you need to read and learn first #KarnatakaElections2018
— erprashant (@erprashant) May 15, 2018
That’s not what happened in Goa and Manipur. I watch the news just like you
— Uday Chopra (@udaychopra) May 15, 2018
Dr Rohan Shah that’s the problem of not knowing things and following a group of people who just want to jump on conclusions... you are also an educated representative of India do your research on What Happened Why Happened
— erprashant (@erprashant) May 15, 2018
Not really. In a democracy a loser is allowed to have opinions too
— Uday Chopra (@udaychopra) May 15, 2018
कांस 2018 : इन पांच लुक्स में देखें सोनम कपूर की रेड कारपेट वॉक, जानें किसने किया इन्हें तैयार
गंभीर बीमारी से जूझ रहे इरफान खान दो महीने बाद लौटे सोशल मीडिया पर, ट्विट कर दी अगली फिल्म की जानकारी
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk