कानपुर। आज बाॅलीवुड की काॅन्ट्रोवर्शियल 'क्वीन' कंगना रनौत का 32वां जन्मदिन है। एक्ट्रेस का जन्म 23 मार्च, 1987 को हुआ था। मालूम हो कंगना को माॅडलिंग का पहला ऑफर महज 16 साल की उम्र में मिला था। करियर के शुरुआती दौर में उनके डिफ्रेंड लुक्स की वजह से लोग इंडस्ट्री में अपने-अपने तरीके से उन्हें जज किया करते थे।
डेब्यू फिल्म में मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवाॅर्ड
फिल्मों में आने से पहले कंगना ने कई फैशन ब्रैंड्स के लिए माॅडलिंग की थी। वो माॅडिलिंग की दुनिया का जाना-माना नाम बन चुकी थीं और उसमें एक्सपर्ट भी हो गई थीं। वहीं साल 2006 में उन्होंने फिल्म 'गैंग्सटर' से बाॅलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके बेहतरीन किरदार के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्म फेयर अवाॅर्ड भी मिला था।
उनकी माॅडलिंग से घर का माहौल बिगड़ा
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह उनकी माॅडलिंग की वजह से घर का माहौल बिगड़ गया था। उन्होंने कहा, 'मुझे याद है मेरे पिता कितना अपसेट रहा करते थे, जो भी मैं पहनती हूं या सोच रखती हूं, उसकी वजह से। उन्हें ये सब कभी पसंद नहीं आया। हालांकि मुझे लगता है कि मेरी इन चीजों से उनके कोई मतलब नहीं होना चाहिए। मैंने वही किया जो मुझे पसंद आया।'
रियल ही नहीं रील लाइफ में भी बनीं माॅडल
कंगना न सिर्फ रियल लाइफ में फैशनिस्टा थीं बल्कि रील लाइफ में भी। माॅडलिंग से फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाली कंगना ने रील लाइफ में साल 2008 में मूवी 'फैशन' में माॅडल का रोल किया था। डायरेक्टर मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनका परफाॅर्मेंस एकदम प्रोफेशनल माॅडल जैसा लगा जिसे लोगों ने खूब इंज्वाॅय किया।
ये फिल्में बनीं करियर का माइल स्टोन
कंगना रनौत की जिन बाॅलीवुड फिल्मों ने उन्हें स्टार बना दिया उनमें सबसे पहला नाम तो 'गैंग्सटर' का ही आता है। इस फिल्म में अपने शानदार अभिनय की बदौलत रातोंरात एक्ट्रेस फेमस हो गई थीं। इसके बाद 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'फैशन', 'राज', 'वंस अपाॅन अ टाइम इन मुंबई', 'तनु वेड्स मनु', 'क्वीन' और 'मणिकर्णिका' में भी उनके अभिनय को लोगों ने सराहा है।
इन अवाॅर्ड्स से हुई हैं सम्मानित
मालूम हो फिल्म 'फैशन' के लिए कंगना का नाम बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के नाॅमिनेशन के लिए चुना गया था। वहीं हाल ही में कंगना को दो बार बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवाॅर्ड से नवाजा गया है। जिन दो फिल्मों के लिए उन्हें दो बार ये अवाॅर्ड मिला उनका नाम है 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' और 'क्वीन'। हालांकि अब एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'मेंटल है क्या' और 'पंगा' के काम में बिजी हैं जो इसी साल रिलीज होने वाली हैं।
एक क्लिक में देखें कंगना का 'गैंगस्टर' से 'मणिकर्णिका' तक का सफर, रहे हैं करियर में इतने उतार-चढ़ाव
'मुझे भिजवाना चाहते थे जेल, किया था इंडस्ट्री से हटाने का प्रयास' : करण जौहर का नाम लेकर बोलीं कंगना
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk