कानपुर। 1 फरवरी, 1957 को जन्मे एक्टर जैकी श्राॅफ आज 62 साल के हो गए हैं। जैकी ने बाॅलीवुड में अपने शानदार अभिनय से कई हिट फिल्में दी हैं। इन फिल्मों में 'दूध का कर्ज', 'बंधन', 'खलनायक', 'हीरो', 'कर्मा', 'त्रिदेव' और 'बाॅर्डर' जैसी फिल्में शामिल हैं। अपने शानदार अभिनय के साथ ही जैकी अपनी बाॅडी को कैसे फिट रखते हैं और इतनी उमर् में भी वो बाॅलीवुड के फिट डैड हैं, ये जान कर किसी को भी ताजुब हो सकता है। मालूम हो जैकी ने खुद को फिट रखने के लिए कभी जिम का रास्ता नहीं अपनाया। वो खुद को फिट रखने के लिए ऑर्गेनिक फूड खाते हैं जिसकी खेती वो खुद ही करते हैं। इसके अलावा वो फिट रहने के लिए योगा भी करते हैं।
खेती कर खाते हैं ऑर्गेनिक फूड
जैकी ने मिड को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान वो मार्केट में गए और वहां उन्होंने एक वेंडर से ऑर्गेनिक फूड की मांग कर दी। उस वक्त वहां बहुत से ठेले वाले खड़े थे। जैकी ने बताया उनमें से किसी एक ने कहा अगर आपको ऑर्गेनिक फूड खाना है तो उसे खुद ही उगाइए। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक जैकी श्राॅफ के दिमाग में ये बात घर कर गई और उन्होंने किसी सीड शाॅप से जाकर 100-200 पौधों के बीच खरीद लिए। जैकी ने कहा, 'मैंने इन बीजों को अपने फार्म में लगा दिया और खुद के लिए ऑर्गेनिक खेती की।' जैकी ने अपनी कार में स्पाइडर प्लांट नाम का एक पौधा भी लगाया है जो गाड़ी में मौजूद कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा को वो न्यूट्रल कर देता है।
ये भी हैं जैकी की तरह बाॅलीवुड के फिट डैड
जैकी के साथ-साथ बाॅलीवुड में फिट डैडी की लिस्ट में सुनील शेट्टी और अनिल कपूर भी शामिल हैं। सुनील शेट्टी खुद को फिट रखने के लिए जिमिंग करते हैं और हर रोज सुबह 20 मिनट तक अपनी मसल्स स्ट्रेच करते हैं। वहीं अनिल कपूर अगर 10 ईयर चैलेंज लेते तो कोई फायदा नहीं होता क्योंकि उनकी बाॅडी, चेहरे पर अब और तब में कुछ खास अंतर नजर नहीं आया है। अनिल की फिटनेस का राज जिमिंग है। मालूम हो एक्टर को जिम में ट्रेडमील करना ज्यादा पसंद हैं। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' आज ही रिलीज हुई है। हालांकि सुनील शेट्टी और जैकी की अभी कोई फिल्म लाइनअप नहीं है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk