कानपुर। फिल्मों में अपने दमदार विलेन रोल की बदौलत वेटरन एक्टर गोगा कपूर ने लोगों को अपनी अदायगी का मुरीद बना लिया था। गोगा कपूर ने 'दूध का कर्ज', 'अग्निपथ', 'शहंशाह', 'कयामत से कयामत तक', 'तूफान' और 'कभी हां कभी ना' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है। आज गोगा कपूर की जन्म तिथी है। उनका जन्म 15 दिसंबर, 1940 में हुआ था। जानें गोगा कपूर जैसे बीते दिनों के ऐसे कलाकरों के बारे में जिन्हें आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं।

गोगा कपूर जन्म तिथि : याद हैं 'अग्निपथ' के दिनकर राव,बीते जमाने के मशहूर कैरेक्टर जिन्हें कभी नहीं भूल सकते आप

इफ्तेखार

इफ्तेखार बाॅलीवुड में अपने पुलिसवाले रोल की वजह से यादगार रहते हैं। अकसर पुरानी फिल्मों में वो पुलिस के रोल में नजर आते हैं। इफ्तेखार ने कई लेजेंड्री फिल्मों 'जंजीर', 'डाॅन', 'खेल-खेल में' और 'दीवार' जैसी हिट फिल्मों में मुजरिमों को पकड़ कर सलाखों के पीछे करने का काम किया था। हालांकि आज की फिल्मों में ऐसे पुलिसवालों की जरूरत नहीं पड़ती। फिलहाल इनकी फिल्में आज भी टीवी पर लोग बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं।

गोगा कपूर जन्म तिथि : याद हैं 'अग्निपथ' के दिनकर राव,बीते जमाने के मशहूर कैरेक्टर जिन्हें कभी नहीं भूल सकते आप

उत्पल दत्त

उत्पल दत्त को उनकी फिल्म 'गोलमाल' के लिए ही ज्यादा याद किया जाता है। उत्पल दत्त अकसर फिल्मों में बतौर काॅमेडियन नजर आते थे। उन्होंने 'गोलमाल'  के अलावा 'रंग बिरंगी' और 'शौकीन' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। इस तरह की फिल्मों में उनके अभिनय को काफी सराहना भी मिली। उनकी मूवी आ रही हो तो लोग आज भी चैनल बदलने मेंं दो बार सोचते हैं।

गोगा कपूर जन्म तिथि : याद हैं 'अग्निपथ' के दिनकर राव,बीते जमाने के मशहूर कैरेक्टर जिन्हें कभी नहीं भूल सकते आप

विजू खोटे

फिल्म 'शोले' के गब्बर सिंह और सांभा तो सभी को याद होंगे। वहीं फिल्म में गब्बर सिंह की फौज में एक शख्स और भी था जिसका नाम कालिया था। कालिया का रोल वैसे तो फिल्म में छोटा सा ही था फिर भी उन्हें इसके लिए आज भी याद किया जाता है।

गोगा कपूर जन्म तिथि : याद हैं 'अग्निपथ' के दिनकर राव,बीते जमाने के मशहूर कैरेक्टर जिन्हें कभी नहीं भूल सकते आप

डेविड अब्राहम

डेविड अब्राहम ऐसे वेटरन एक्टर हैं जिन्होंने काॅमेडी के साथ-साथ फिल्मों में सीरीयस रोल भी किए हैं। फिलहाल उन्हें काॅमेडी फिल्मों की वजह से ज्यादा याद रखा जाता है। उनकी फिल्म 'चुपके-चुपके', 'गोलमाल', 'खूबसूरत' और 'बातों-बातों में' उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया है। मालूम हो वेटरन फिल्मों में डेविड को हमेशा लीड कलाकार के रिश्तेदार का ही रोल ऑफर होता था।

गोगा कपूर जन्म तिथि : याद हैं 'अग्निपथ' के दिनकर राव,बीते जमाने के मशहूर कैरेक्टर जिन्हें कभी नहीं भूल सकते आप

राज कपूर जन्म तिथि: इन 4 वजहों से बने बाॅलीवुड के 'शोमैन', इनके नाम पर इस देश में बनी है सड़क

दिलीप कुमार बर्थडे: पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने इस वजह से किया था सम्मानित, ऐसे पड़े थे सायरा के प्यार में

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk