ओपेन सेल का दौर काफी तेजी
स्मार्टफोन की दुनिया में अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन उतारने वाली कंपनी जियाओमी ने Xiaomi Mi 4i के ग्राहकों के लिए एक बड़ा आफर निकला है. इसके लिए अब कंपनी ने ओपेन का रास्ता अपनाते हुए बिना रजिस्ट्रेशन के ही फ्लिपकार्ट पर उतार रही है. वहीं सूत्रों की माने तो जियाओमी ने यह कदम रेडिमी, लेनोवो, आदि को देखते हुए उठाया है, क्योकि इन दिनों फ्लिपकार्ट पर ओपेन सेल का दौर काफी तेजी से चल रहा है. जिसमें इन दिनों रेडमी नोट 4जी और रेडमी 2 भी अपने कस्टमर्स को अपनी ओर ओपेन सेल के जरिए खींच रहा है. वहीं लेनेवो भी कल ही अपने ए6000 को ओपेन सेल मे उतार रही है. हालांकि जियाओमी के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी ने यह कदम कस्टमर्स की सुविधा और उनके रूझान को देखते हुए उतारा है क्योंकि Xiaomi Mi 4i भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्मार्टफोन कहा जा रहा है.

फोन में 3120mAh की बैटरी

ऐसे में कंपनी को पूरी उम्मीद है कि 25-26 को स्मार्टफोन उपभोक्ता इस योजना का लाभ जरूर उठाएंगे. हो भी क्यों न इस फोन के फीचर्स जो इतने शानदार हैं. इसमें 441पीपीआइ पिक्सल डेंसिटी के साथ 5 इंच के डिस्प्ले दिया गया है. इस डिवाइस को 64 बिट सेकेंड जेन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 615 प्रोसेसर, 1.7जीएचजेड के चार परफार्मेंस कोर और 1.1 जीएचजेड के चार पावर सेविंग कोर से लैस है. साथ ही इसमें 2 जीबी का रैम और 16 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है. इसके साथ ही इसकी कैमरा क्वालिटी भी काफी अच्छी है. इसमें रियर कैमरा 13 मेगा पिक्सेल का दिया गया है. इतना ही नहीं इस फोन में 3120mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही इसमें कनेक्िटविटी भी काफी जबर्दस्त है.

 
स्पेसिफिकेशन

Model

Xiaomi Mi 4

Sim

Dual sim

Display

5-inch 1080p Full HD

Memory

16GB of onboard storage

Connectivity

WiFi with M-MIMO support (supports 2.4GHz and 5GHz bands), Bluetooth 4.1, Bluetooth HID

Camera

13MP rear camera

OS

Android 5.0 Lollipop

CPU

 1.7GHz and four power saving cores at 1.1 GHz

GPU

Battery

3120mAh battery

Price

Rs 12,999

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk