कानपुर। बाॅलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी आज 40 साल के हो गए हैं। बाॅलीवुड में एक्टर ने 'फुटपाट' मूवी से डेब्यू किया था जिसमें इनके अपोजिट बिपाशा बसु ने अभिनय किया था। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर फैमिलीमैन हैं। मालूम हो फिल्म जगत में कदम रखने से पहले ही वो जिनके प्यार में पड़ गए थे जो बाद में उनकी वाइफ बनीं।
एक टीचर से कर बैठे थे प्यार
इमरान हाशमी ने 2003 में बिपाशा बसु के अपोजिट फिल्म 'फुटपाथ' से डेब्यू किया था। फिल्म में दिखने के पहले से ही वो एक लड़की के प्यार में पड़े थे जिसका नाम परवीन था। उस वक्त परवीन एक स्कूल में टीचर हुआ करती थीं। टीचर जी से इमरान प्यार कर बैठे और दोनों ने 12 दिसंबर, 2006 को निकाह कर लिया।
किसिंग सीन के वक्त बीवी हो दूर
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इमरान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो कभी नहीं चाहेंगे की किसिंग सीन फिल्माते वक्त उनकी वाइफ वहां मौजूद हों। एक्टर बोले वो सिचुएशन उनके लिए अजीब हो जाएगी। हालांकि 2010 में कपल का एक बेटा हुआ जिसका नाम अयान है। अयान हाल ही में पूरी तरह से कैंसर फ्री हुए हैं जिसकी जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी थी।
फिल्म जगत में नहीं रहा कोई अफेयर
इमरान हाशमी ने वैसे तो लगभग अपनी हर फिल्म में जबरदस्त किसिंग सीन दिए हैं। वहीं पर्दे पर इस तरह के बोल्ड रोल करने वाले ये एक्टर रियल लाइफ में जरा शर्मीले हैं। दरअसल फिल्म जगत में आने के बाद से करीब हर दूसरी फिल्म में उन्होंने हीरोइनों के साथ इंटीमेट सीन दिए पर आज तक उनका नाम किसी के साथ अफेयर में सामने नहीं आया। इस बात से यही मालूम पड़ता है कि एक्टर एक परफेक्ट फैमिलीमैन हैं।
पर्सनल लाइफ नहीं करते पब्लिक
इमरान हाशमी एक फैमिलीमैन हैं। ये तो हम जान ही चुके हैं। मालूम हो जहां एक ओर बाकी के एक्टर्स कभी शादी तो कभी हनीमून की खबरों की वजह से चर्चा में रहते हैं। वहीं इमरान अपनी लाइफ के बारे में पब्लिक में कभी डिसकस नहीं करना चाहते। इसलिए वो बहुत कम ही परिवार के साथ या बीवी के साथ कहीं बाहर स्पाॅट होते हैं।
बेटे के कैंसर ट्रीटमेंट के चलते हुए फ्लाॅप
अपने करियर के शुरुआती दौर में इमरान हाशमी ने खूब वाहवाही बटोरी पर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। साल 2010 में एक्टर के घर एक नन्हें मेहमान अयान ने जन्म लिया और इसके बाद 2014 में महज चार साल की उम्र में उसे कैंसर होने की बात पता चली। उसके ट्रीटमेंट और चिंता के चलते एक्टर अपने फिल्मी करियर पर ध्यान नहीं दे पाए और एक के बाद एक फ्लाॅप फिल्में देने लगे। वहीं हाल ही में जनवरी के महीने में एक्टर ने बेटे के कैंसर से पूरी तरह से ठीक होने की जानकारी दी।
कंगना रनौत बर्थडे : पिता के खिलाफ जाकर माॅडलिंग की, तीन बार मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवाॅर्ड
राजपाल यादव बर्थडे: पहचान बनाई काॅमेडियन के तौर पर, इन फिल्मों में दिखे जबरदस्त सीरियस रोल में
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk