कानपुर। पहले सिंगिंग और फिर बेहतरीन एक्टिंग से बाॅलीवुड को अपनी मुठ्ठी में करने वाले दिलजीत दोसांझ का आज 35वां जन्मदिन है। मालूम हो दिलजीत पंजाब के जाने माने एक्टर और सिंगर हैं। वहीं उन्होंने 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'उड़ता पंजाब' से बाॅलीवुड में डेब्यू किया और छा गए। वैसे तो बाॅलीवुड में सभी एक्टर्स अपने स्वैग और बिंदास लुक की वजह से फिल्मों में पसंद किए जाते हैं पर दिलजीत ने पगड़ी पहन कर बिना किसी कूल या हाॅट लुक की बदौलत इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है।
एक्टिंग से बढ़ कर है धर्म
दिलजीत ने एक इंटरव्यू मेंं कहा था कि उनके लिए एक्टिंग से बढ़ कर धर्म है। वहीं म्युजिक तो उनकी रग-रग में है। दरअसल दिलजीत ने बताया था कि करियर के शुरुआती दौर में उनसे लोग कहते थे वो कभी एक फेमस एक्टर नहीं बन सकते। लोगों का मानना था कि उन्हें बाकी एक्टर्स की तरह अपनी पगड़ी उतारनी होगी और कोई स्टाइलिश हेयर स्टाइल अपनाना होगा। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पर सिंगर ने कहा था, 'मैं फिल्में छोड़ने को तैयार हूं मगर पगड़ी नहीं।'
सभी हिंदी फिल्मों में लगाई पगड़ी
दिलजीत अपनी बात के पक्के हैं इस बात का खुलासा उनकी हिंदी फिल्मों से ही लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वो पगड़ी नहीं छोड़ सकते तो उन्होंने पगडॉी पहने-पहने ही अभिनय किया। 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'उड़ता पंजाब' से उन्होंने हिंदी फिल्मों में कदम रखा और एक अलग ही पहचान बनाई। उसके बाद 'फिलौरी', 'सूरमा' और 'वेलकम टू न्यूयाॅर्क' जैसी फिल्मों में नजर आए।
इन गानों से छा गए बाॅलीवुड में
दिलजीत ने 2016 में 'उड़ता पंजाब' से डेब्यू किया था। इसी फिल्म में उन्होंने साॅन्ग 'एक कुड़ी जिदा नाम' भी गाया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इस साॅन्ग पर आलिया भट्ट को फिल्माया गया था। इसके बाद उन्होंने 'फिलौरी' में अभिनय किया और गाना 'नाॅटी बिल्लो' और 'दम दम दम' गाया। फिल्म के साथ-साथ इन गानों को भी सबने खूब पसंद किया। इनकी वजह से ही दिलजीत के लिए लोगों ने अपने दिलों के दरवाजे खोल दिए। मालूम हो एक इंटरव्यू में दिलजीत ने बताया था कि उनका पहला प्यार संगीत है।
कभी दीपिका के करियर पर इस वजह से लग गया था फुलस्टाॅप, इस साल फिल्मों में संग नहीं दिखेंगे दीप-वीर
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk