कानपुर। इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि बड़े से बड़े नेता और कई इंडस्ट्रीज भी हैं। कोरोना को लेकर बाॅलीवुड में भी कुछ दिनों से हलचल मची हुई है। पहले आमिर खान ने अपने चाइनीज दोस्तों और फैंस की हेल्थ को लेकर चिंता जताई। फिर अनुपम खेर ने भी इससे बचने का उपाय बताते हुए हाथ जोड़ कर अभिवादन करने को कहा और हाथ न मिलाने की सलाह दी। वहीं अब बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस पर अपनी राय प्रकट कर दी है। उन्होंने एक कविता लिखी है जिसे वो खुद पढ़ कर सुना रहे हैं। चलिए सुनते हैं उनकी ये कोरोना वायरस पर लिखी खास कविता और समझते हैं उसका मैसेज।
इस कविता से मिलेगी कोरोना से फाइटिंग की हिम्मत
अमिताभ बच्चन की कोरोना वायरस पर लिखी इस कविता में लोगों के मन की व्यथा और डर को समझाने की कोशिश की गई है। बताया गया है कि उससे डरें नहीं बल्कि उसका डट कर सामना करें। ये हैं उनकी कविता के बोल..........
“बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब ,
केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब,
केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आंवला रस
केयु कहस घर म बैठो, हिलो न ठस से मस
ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी Carona,
बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न ,
हम कहा चलो हमौ कर देत हैं , जैसन बोलैं सब
आवय देयो , Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब !" ~ अब'
जल्द लेकर आएंगे कोरोना से बचने का वीडियो
अमिताभ बच्चन को लेकर एक खबर और सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर यूनिसेफ और भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए कोरोना वायरस से जुड़े प्रीकाॅशन व अवेयरनेस को फैलाने में मदद कर रहे हैं। अमिताभ ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें और उन्हें कैमरा के लिए तैयारी करते देख सकते हैं। इस वीडियो में वो कोरोना वायरस से प्रीवेंशन के रास्ते बताते दिखेंगें। ये वीडियो जल्द जारी किया जाएगा।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk