कानपुर। आज 'मैंने प्यार किया' से बाॅलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री का 50वां जन्मदिन है। इनका जन्म 23 फरवरी, 1969 में एक मराठी राॅयल फैमिली में हुआ था। भाग्यश्री की दो बहने हैं जिनका नाम माधुवती और पूर्णिमा है।
टीवी सीरियल्स से करी शुरुआत
मालूम हो एक्टर और फिल्ममेकर अमोल पालेकर भाग्यश्री के पड़ोसी रहे हैं। उन्होंने एक्ट्रेस को 'कच्ची धूप' में अभिनय करने के लिए मनाया था। 'कच्ची धूप' कोई फिल्म नहीं बल्कि टीवी शो था जो काफी सक्सेजफुल साबित हुआ था। कई टीवी शोज में एक्टिंग करने के बाद भाग्यश्री को फिल्मों में पहला ब्रेक 1989 में मिला।
पहली फिल्म में मिला बेस्ट डेब्यू का अवाॅर्ड
1989 में भाग्यश्री को राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म 'मैंने प्यार किया' ऑफर हुई थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट सलमान खान ने अभिनय किया था। अपनी पहली फिल्म से भाग्यश्री ने बाॅलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था। इसके लिए उन्हें फिल्म फेयर की बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस का अवाॅर्ड भी मिला था।
रील और रियल लाइफ शादी में दो दिन का अंतर
भाग्यश्री ने अपनी फिल्म 'मैंने प्यार किया' के शूटिंग के दिनों को याद करके कहा, 'उन दिनों सलमान और मैं इंडस्ट्री के लिए बिल्कुल नए हैं। फिल्म में जब हम दोनों अपने वेडिंग सीक्वेंस को शूट कर रहे थे। उस सीन के दो दिन बाद ही मेरी शादी असल में हो गई। इसलिए शादी वाली शूटिंग मेरे लिए मेमोरेबल है।'
पति थे एक्टर फिर बने बिनजनेसमैन
भाग्यश्री के पति पहले एक्टर बने फिर बिजनेसमैन बने जिनका नाम हिमालया दसानी है। उन्होंने तीन फिल्में साथ कीं 'कैद में है बुलबुल', 'त्यागी' और 'पायल'। मालूम हो तीनों फिल्में एक ही साल में 1992 में रिलीज हुई थीं।
भाग्यश्री के पिता हैं यहां के राजा
मालूम हो फिल्मों में अपनी मासूमियत से जगह बनाने वाली भाग्यश्री के पिता एक राजा हैं। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक वो इस वक्त संघाली के राजा हैं जिनका नाम मधवराव पटवर्धन है। वहीं भाग्यश्री दिन पर दिन और खूबसूरत लगती जा रही हैं। जैसे उम्र बढ़ने का उन पर कोई असर ही नहीं दिख रहा है।
बाॅलीवुड में की हैं इतनी फिल्में
भाग्यश्री ने फिल्मों में करियर तो बनाया पर बहुत जल्द ही वो इंडस्ट्री से गायब हो गईं। उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी और भोजपूरी फिल्मों में अभिनय किया है। वहीं बाॅलीवुड में एक्ट्रेस ने 'जननी', 'घर आया मेरा परदेशी', 'त्यागी', 'पायल' और 'मैंने प्यार किया' जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है।
सूरज बड़जात्या बर्थडे: फिल्ममेकर की इन फिल्मों ने सलमान को बना दिया स्टार
अरबाज संग तलाक की एक रात पहले क्या हुआ था, मलाइका अरोड़ा ने किया खुलासा
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk