कानपुर। 14 सितंबर, 1984 को जन्में आयुष्मान खुराना आज 33 साल के पूरे हो गए हैं। बहुत कम ही लोगों को पता है कि 2012 में फिल्म 'विक्की डोनर' से फिल्म जगत में डेब्यू करने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना ने रियल लाइफ में भी स्पर्म डोनेट किए हैं।
- फिल्म 'विक्की डोनर' से आयुष्मान ने अपने बॉलीवुड करियर की पहली सीढी़ चढी़। फिर दूसरी फिल्म 'नौटंकी साला' में अभिनय किया। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्मों की सौगात दी। जिसमें 'दम लगा कर हैसा', 'शुभ मंगल सावधान' और 'बरेली की बर्फी' भी शामिल है।
- आयुष्मान इंडस्ट्री के ऐसे मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं जिन्हें कोई भी काम करने को कह दिया जाए तो वो कभी न नहीं कहते। दरअसल आयु्ष्मान एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर, लेखक, कवि, म्युजिक डायरेक्टर, म्युजिक कंपोजर और लिरिक्स राइटर हैं और इन सभी कामों को करना बखूबी जानते हैं।
- आयुष्मान ने अब तक कई हिट गानें गाए जो लोगों को पसंद भी आए। इनमें से कुछ 'मिट्टी दी खुशबू', 'साडी गली आजा', 'पानी दा रंग', 'कान्हा माने ना', 'नज्म-नज्म', 'यहीं हूं मैं' और 'ओए हीरीए' उनके मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग हैं।
- आयु्ष्मान खुराना ने मिड को डिए एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं सिर्फ एक ही जॉनर का एक्टर नहीं बनना चाहता... मैं चाहता हूं कि मैं फिल्मों में हर तरह का काम करूं, हर जॉनर की एक्टिंग के साथ-साथ गाने भी गाऊं। मैं काम करते वक्त एक ही समय में अमोल पालेकर और शाहरुख खान दोनों की तरह काम करना चाहता हूं।'
- मालूम हो कि एक्टिंग के क्षेत्र में हर तरह का काम करने के साथ-साथ वो अच्छे गिटारिस्ट, क्रिकेट प्लेयर और टेबल टेनिस प्लेयर भी हैं। जब आयुष्मान स्कूल ब्वॉय थे तब उन्होंने डिस्ट्रिक्ट लेवल पर स्कूल की अंडर 19 क्रिकेट टीम में खेला था।
- आयुष्मान खुरान जो मिस्टर ऑल राउंडर भी हैं वो फिल्म जगत के अलावा थियेटर्स से भी जुडे़ हुए हैं। चंडीगढ़ में उनके दो फेमस थियेटर ग्रुप 'आगाज' और 'पंचतंत्र' हैं। वहीं आयुष्मान खुराना ने इलाहाबाद के एक कैंप में रियल लाइफ में भी स्पर्म डोनेट किए हैं।
- मालूम हो कि अपनी फिल्म 'हवाईज्यादा' में आयुष्मान ने बतौर म्युजिक डायरेक्टर और एक्टर काम किया था। विभु पुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिखाया गया है कि वायुयान की खोज करने वाला कोई विदेशी नहीं बल्कि एक भारतीय ही था।
- आयुष्मान ने अपने करियर की शुरुआत एक रेडियो जॉकी की जॉब से की थी। जब वो ग्रेजुएशन पूरा ही किए थे तभी उन्हें दिल्ली बेस्ड एक रेडियो चैनल में रेडियो जॉकी की जॉब मिल गई। फिर उन्होंने एक शो 'मान न मान मैं तेरा मेहमान' होस्ट किया था। इसके बाद वो टीवी के फेमस चैनल पर वीजे बने और फिर फिल्म 'विक्की डोनर' करने के बाद उनकी किस्मत ही बदल गई।
- इस वक्त आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो वो श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'अंधाधुन' में दिखने को बिल्कुल तैयार हैं। 5 अक्टूबर को इसी साल रिलीज होने जा रही फिल्म 'अंधाधुन' में उनकी को स्टार राधिका आप्टे हैं।
आयुष्मान खुराना ने बताया फिल्म जगत में नाम कमाने का तरीका, खुद इस तरह इंडस्ट्री में बनाई जगह
फोर्ब्स की 30 अंडर 30 लिस्ट में मिली इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को जगह, इन फिल्मों में किया है काम
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk