कानपुर। मिस वर्ल्ड बन दुनिया को अपनी खूबसूरती से दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्म 1 नवंबर, 1973 को कर्नाटक के एक परिवार में हुआ। हालांकि की बाद में उनका परिवार मुंबई शिफट हो गया।
बनना चाहतीं थीं आर्किटेक
ऐश्वर्या राय हमेशा से आर्किटेक्ट बनने का सपना देखती थीं और उन्होंने रचना संसद अकादमी ऑफ आर्किटेक्चर से अपनी पढा़ई भी पूरी की। हालांकि बाद में ऐश्वर्या का रुझान मॉडलिंग की ओर हो गया और उन्होंने उसमें करियर बनाने की ठान ली।
मिस वर्ल्ड बने हो गए इतने साल
ऐश्वर्या राय को मिस वर्ल्ड के ताज से 1994 में नवाजा गया था। ऐश्वर्या ने उस वक्त न सिर्फ ये ताज जीता बल्कि आज तक दुनिया भर में उनकी खूबसूरती का कोई तोड़ नहीं है। मालूम हो कि ऐश्वर्या इस खिताब को अपने नाम करने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं। उनसे पहले रीता फारिया ने भारत के लिए 1966 में ये खिताब जीता था।
इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू
ऐश्वर्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 में मणी रत्नम की तमिल मूवी 'इरुवर' से की थी। वहीं ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में बॉबी देओल के अपोजिट 1997 में फिल्म 'और प्यार हो गया' से अपने पहले कदम रखे। उसके बाद ऐश्वर्या ने कई लेजेंड्री भारतीय फिल्म मेकर्स के साथ काम किया। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास', 'गुजारिश', आशुतोष गोवर्कर संग 'जोधा-अकबर' और रितुपर्णो घोष के साथ 'चोखर बाली और रेनकोट' में ऐश्वर्या ने अपने शानदार अभिनय का परिचय दिया है।
इन फिल्मों से मिली पहचान
बॉलीवुड में 'और प्यार हो गया' जैसी एवरेज फिल्म से डेब्यू करने के बाद ऐश्वर्या ने एक बाद एक कई बडी़ फिल्मों में अभिनय किया। सलमान खान के साथ फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में नजर आईं। फिर अनिल कपूर संग 'ताल' में भी दिखीं और शाहरुख के साथ 'देवदास' में। इन फिल्मों ने ऐश्वर्या के करियर में माइलस्टोन का काम किया और उनकी खूबसूरती के साथ-साथ उनके शानदार अभिनय के बारे में भी लोग जानने लगे।
बेस्ट एक्ट्रेस मिला अवॉर्ड
ऐश्वर्या राय को सलमान के अपोजिट 'हम दिल दे चुके सनम' में अपने बेहतरीन अभिनय प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। वहीं फिल्म में सलमान के साथ लोगों को उनकी केमिस्ट्री अच्छी लगी। मालूम हो कि उस दौरान सलमान और ऐश्वर्या के रिलेशनशिप के चर्चे हुआ करते थे। खबर तो ये भी आई थी कि सलमान ने ऐश्वर्या को किसी बात से नाराज होकर थप्पड़ तक मार दिया।
अभिषेक से शादी को हुए इतने साल
ऐश्वर्या राय ने बाद में एक्टर अभिषेक बच्चन संग साल 2007 में शादी कर ली और अब दोनों की एक बेटी आराध्या भी है। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों फिल्म 'धूम 2' के दौरान प्यार में पडे़ और कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला ले लिया।
इन फिल्मों में साथ दिखे ऐश्वर्या-अभिषेक
ऐश्वर्या-अभिषेक ऑफस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑनस्क्रीन भी एक दूसरे के साथ रोमांस करते दिखे हैं। 2000 में फिल्म 'ढा़ई अक्षर प्रेम' के, 2003 में 'कुछ न कहो', 2005 में 'बंटी और बबली', 2006 में 'उमराव जान', 2006 में 'धूम 2', 2007 में 'गुरू' और साल 2010 में 'रावण' में साथ नजर आए थे।
ऐश्वर्या राय बर्थडे: 10 बॉलीवुड स्टार्स जो बने ग्लोबल आईकन
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk