मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,189.73 अंक या 2.90 प्रतिशत नीचे 55,822.01 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 371 अंक या 2.18 प्रतिशत फिसल कर 16,614.20 अंक के स्तर आ गया। सेंसेक्स पैक मेंं टाटा स्टील टाॅप लूजर रहा। इसका शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा फिसल कर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में एचयूएल टाॅप गेनर

भारी बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल शेयरों में एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी रहे। वहीं दूसरी ओर बिकवाली के दबाव के बावजूद सेंसेक्स पैक में शामिल एचयूएल और डाॅ. रेड्डीज के शेयर लाभ कमाने में कामयाब रहे।

कच्चा तेल 70.94 डाॅलर प्रति बैरल

कारोबारियों के मुताबिक, कोविड-19 से संक्रमण के मामलों में एकाएक बढ़ोतरी की वजह से विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारी बिकवाली की जिससे बाजार गिर पड़े। विकसित अर्थव्यवस्थाओं में विकास दर धीमा होने से भी दुनिया भर के शेयर बाजार प्रभावित हुए। एशिया में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली रही। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौद भारी नुकसान के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 3.51 प्रतिशत नीचे 70.94 डाॅलर प्रति बैरल पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk