अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की रहने वाली एन्ना उस समय काफी भूखी थीं। जब इन्होंने नॉन वेज फूड चेन KFC के काउंटर पर 20 डॉलर कीमत का चिकन फैमिली बकेट का ऑर्डर दिया। इन मैडम ने केएफसी का विज्ञापन देखकर सोचा था कि ये फैमिली बकेट ऊपर तक चिकन पीसेस से भरी होगी। पर इन्होंने जब घर पर अपनी चिकन बकेट खोली तो वो लगभग आधी निकली। एन्ना उस बकेट से अपनी फैमिली के साथ चिकन का मजा लेने वाली थीं लेकिन आधी बकेट से उनका पेट भी भरना मुश्किल था। ये देखकर एन्ना की भूख तो उड़ गई, लेकिन उनका गुस्सा चढ़ गया।
इसके बाद एन्ना ने तुरंत केएफसी के आउटलेट को फोन कर कहा जब आप विज्ञापन में दिखाते हैं कि आपकी बनाई चिकन फैमिली बकेट ऊपर तक भरी होती है तो फिर यह आधी क्यो है। कंपनी ने उन्हें जो जवाब दिया वो भी काफी मजेदार था। उन्होंने एन्ना से कहा मैडम किसी एड को आप बिल्कुल सही कैसे मान सकती हैं। असलियत में हमारी बकेट इतनी ही भरी जाती है। इसके बाद तो चिकन की भूखी एन्ना के दिल में आया कि उस कर्मचारी को ही कच्चा खाकर अपनी भूख मिटा लें, लेकिन उन्होंने अपने दिल की बजाए दिमाग की सुनी। यानि उन्होंने अपने वकील को बुलाया और कंपनी पर मुकदमा कर दिया।
फेक एडवरटाइजिंग का शिकार तो पूरी दुनिया बनी बैठी है लेकिन एन्ना ने कंपनी की बैंड बजाने की ठान ली थी। अमेरिका की 64 साल की महिला एन्ना ने केएफसी पर फर्जी विज्ञापन के सहारे उन्हें आहत करने को आरोप लगाया। एन्ना ने इस घटना के बाद मुआवजे के तौर पर कंपनी द्वारा भेजे गए दो गिफ्ट वाउचर भी लौटा दिए। एन्ना ने बताया कि दुनिया की इतनी फेमस कंपनी अपने ग्राहकों के साथ इतना बड़ा धोखा कैसे कर सकती है। अगर वो फैमली बकेट पैक में इतना कम फूड रखती तो वो अपने एड में उसे पूरा भरा हुआ क्यों दिखाती है। एन्ना ने फाइनली अमेरिका की कोर्ट में केएफसी पर 20 मिलियन डॉलर यानि करीब 133 करोड़ रुपए हर्जाने का मुकदमा दर्ज करा दिया है। अब देखना यह है कि क्या एन्ना कंपनी से ये हर्जाना वसूल पाती हैं?
Weird News inextlive from Odd News Desk