चरवाहों ने रस्सी से बांधा अजगर
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नोगांव थाना क्षेत्र में मौजूद गररौली चौकी गांव में कुछ चरवाहे बकरियां चरा रहे थे। इन लोगों ने एक खंडहर से विशालकाय अजगर को बाहर निकलते देखा जिसकी लंबाई 2 मीटर से ज्यादा बताई जा रही है। इन चरवाहों ने अजगर को पकड़कर उसे रस्सियों से बांध दिया। इसके बाद बच्चे उसके साथ खेलने लगे। अंतत जब इसकी जानकारी वन विभाग को मिली, तो उनकी टीम फौरन वहां पहुंची और अजगर को बच्चों से छुड़वाया।

कभी देखा है अजगर को रस्‍सी में बांध कर खेलते हुए बच्‍चों को

वन विभाग ने जंगल में छोड़ा
बताया जा रहा है कि यह अजगर पहले से ही उस खंडहर में रहता था और ठंड के चलते बाहर निकल आया। जिसे चरवाहों ने राजा की खंडहरनुमा पुरानी गाढ़ी के पास देख कर पहले तो बच्चे उससे डर कर भाग गए लेकिन जब बाद में गांव वालों की भीड़ के साथ चरवाहों से उसे बांध लिया, तो बच्चे उसके साथ खेलने लगे। इसकी जानकारी जब वन विभाग को मिली तो उन्होंने टीम वहां भेजी। टीम ने बच्चों से अजगर को छुड़ाया। अब विभाग ने अजगर को जंगल में छोड़ दिया है।

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk