कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। OMG 2 Public Review: 2012 में अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर फिल्म 'ओह माय गॉड' की अपार सक्सेस के बाद अब सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड फिल्म 'ओएमजी 2' आज यानी शुक्रवार 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। यहीं नही अक्षय कुमार की इस फिल्म के साथ सनी देओल की 'गदर 2' बुरी तरह क्लैश हुई। एक ही दिन रिलीज होने वाली दोनों ही फिल्मों की क्रेज पहले से ही देखने को मिल रहा था। अक्षय स्टारर इस फिल्म को रिलीज से पहले ही काफी विरोध का सामना करना पड़ा बावजूद इसके रिलीज के दिन थिएटर्स खचाखच भरे नजर आए। 'ओएमजी 2' पर आम पब्लिक का रिव्यू सामने आ चुका है जो इस बात का सबूत है कि फिल्म की कहानी लोगों के दिलों को छूने में कामयाब रही। देखें पब्लिक रिव्यू।

फिल्म देखने के बाद एक व्यूवर का कहना है कि फिल्म को काफी शानदार तरीके से रिप्रेजेंट किया गया है। फिल्म को बच्चे भी आराम से देख सकते हैं कुल मिलाकर ये एक फैमिली फिल्म है। वहीं दूसरे व्यूवर ने कहा कि फिल्म देखकर मजा आ गई, मानों दिल खुश हो गया। बहुत ही बढ़िया और कमाल की फिल्म है।

इस वीडियो में व्यूवर का कहना है कि फिल्म ने काफी अच्छा मैसेज दिया। सेक्स एजुकेशन की नॉलेज हर किसी को होनी चाहिए, ये कोई छुपाने वाली बात नही है बच्चों को इससे रूबरू होना चाहिए। ये एक मस्ट वॉच फुल फैमिली मूवी है।

फिल्म देखने के बाद लोगों का कहना है कि अक्षय कुमार खुद एक पीस आफ आर्ट हैं। ये एक काफी अच्छी मूवी है और इसे सबको देखना चाहिए। ट्रेलर आने के बाद से लोग इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे पर फिल्म ट्रेलर से कई गुना ज्यादा अच्छी निकली।

फैंस को पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की जोड़ी काफी पसंद आई। वहीं लोगों ने सेक्स एजुकेशन जैसे मुद्दे को उठाने के लिए मेकर्स की जमकर तारीफ की। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी महादेव के भक्त के रोल में नजर आते हैं तो वहीं अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत बने हैं।

व्यूवर का कहना है कि फिल्म में काफी अच्छे तरीके से हर एक मुद्दे को उठाया गया है। मेल फीमेल हर किसी पर खुल कर बात की गई है। फिल्म में कोई भी चीज खराब नही लगी और ये फिल्म एक कंप्लीट फैमिली फिल्म है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk