ब्रिटेन में 50 से अधिक आयु के व्यक्ति ‘उदार पीढ़ी’ के लोगों में नजर आते हैं. एक नए रिसर्च के मुताबिक उनमें से हर तीसरा इंसान मंदी के बावजूद अपने बच्चों या नाती-पोतों की आर्थिक रूप से मदद कर रहा है. यह रिसर्च 11,194 लोगों पर कराया गया था.
ब्रिटेन के 50 से अधिक उम्र के लोगों की हर तीन माह में फाइनैन्सियल और सोशल कंडीशन की तस्वीर दर्शाने वाले द सागा क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स ने भी पाया कि इस उम्र के तकरीबन आधे लोग इस क्रिसमस पर चैरिटी के लिए नकद राशि देंगे.
सागा के डाइरेक्टर डॉ रॉस अल्टमेन ने बताया कि इन परिणामों से साबित होता है कि 50 पार के लोग ‘उदार पीढ़ी’ में आते हैं.
डेली टेलीग्राफ ने अल्टमेन के हवाले से बताया, ‘‘यह दिल को छू लेने वाला है कि 50 पार के लोग भारी मंदी के बावजूद परिवार और चैरिटी में मदद करके किस तरह दूसरों की सहायता कर रहे हैं.’’
International News inextlive from World News Desk