300 मीटर का बिल 149 करोड़
जनाब हम बात कर रहे हैं ओला कैब सर्विस की जिन्होंने 300 मीटर कैब किराये पर लेने के लिये ग्राहक को 149 करोड़ का बिल भेज दिया। मुंबई में रहने वाले सुशील नरसीन के साथ 1 अप्रैल 2017 को कैब बुक करने के बाद वो हुआ जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा। सुशील ने अपने निवास मुलुंड वेस्ट से वकोला मार्केट के लिए ओला कैब बुक की। ड्राइवर उनका घर ढूंढने में नाकाम रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि उसका फोन काम नहीं कर रहा था। सुशील जब तक पैदल कैब तक पहुंचते, ड्राइवर ने राइड ही कैंसल कर दी।
वॉलेट से कटे 127 रुपये
सुशील ने दूसरी कैब बुक करने का प्रयास किया। पर वॉलेट में 1,49,10,51,648 रुपए पहले से बकाया होने के चलते वो कैब बुक नहीं कर सके। ये रकम 149 करोड़ से भी ज्यादा थी। कंपनी ने वॉलेट में पहले से मौजूद 127 रुपए भी काट लिए थे। इतना सब कुछ कंपनी ने केवल 300 मीटर राइड के लिए किया। जब उन्होंने कंपनी से संपर्क किया तब कंपनी ने जानकारी दी कि ऐसा तकनीकी कारणों से हुआ। इसके बाद कंपनी ने उनके पैसे लौटा दिए और 149 करोड़ रुपये की तकनीकी खराबी को भी दूर कर दिया। वैसे सुशील अब इस दिन को कभी भूल नहीं पायेंगे। शायद वो ये दिन ओला डे के रूप में मनाने लगें।
Weird News inextlive from Odd News Desk