अलग अलग देश के शीर्ष नेताओं का कार्यालय भी उनकी रुचि और परम्परा के मुताबिक़ होता है।
भारत के राष्ट्रपति का सरकारी आवास बहुत आलीशान बना है।
राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 330 एकड़ में फैले परिसर में पांच एकड़ में इमारत बनी है जिसमें 340 कमरे हैं।
आइए एक नज़र दुनिया के ताक़तवर नेताओं के कार्यालयों पर डालते हैं:
ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन
10 डाउनिंग स्ट्रीट पर स्थित प्रधानमंत्री का आवास बहुत छोटा नहीं है. ऐसा लगता है कि वो इसमें आराम से हैं।
इसमें कुछ अतिरिक्त जगह भी है।
ब्रितानी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन
इसमें कोई ताज्जुब की बात नहीं कि लेबर पार्टी के नवनियुक्त नेता को अपना कार्यालय आलीशान क़ैदखाना लगता है।
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
ओबामा के कार्यालय पर कई फिल्मों में सेट लगाकर ऐसी प्रतिकृति बनाई गई। शायद दुनिया में यह सबसे चर्चित कार्यालय है।
व्हाइट हाउस दुनिया की सबसे सरगर्मी वाली जगहों में शुमार है।
फ़्रांस के राष्ट्रपति फ़्रांसुआ ओलांद
अगर स्टाइल की बात करें तो फ्रांस के राष्ट्रपति के कार्यालय का शायद ही कोई जोड़ मिले। उनका कार्यालय एलिसी पैलेस में स्थित है।
जर्मन चांसलर एंगेला मैर्केल
जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल का कार्यालय अधिक अनौपचारिक और कामकाजी एहसास देने वाला लगता है।
रूसी राष्ट्रपित व्लादिमीर पुतिन
ऐसा लगता है कि पुतिन अपने कार्यालय में झंडे लगाने के शौकीन हैं। उनके कार्यालय में अपने देश झंडे देखे जा सकते हैं।
चीनी राष्ट्रपीत शी जिनपिंग
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कार्यालय में और बाहर भी फूल पौधे पर्याप्त मात्रा में हैं।
शायद यह बड़ी बड़ी बैठकों का माहौल ठीक रखने के लिए ऐसा किया गया हो।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk