माउंटेन मैन को सम्मानित करने का फैसला
ओडिशा के जालंधर नायक हाल ही में अपने तीन बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए दशरथ मांझी बन गए हैं। जालंधर नायक के बच्चे जिस रास्ते से स्कूल जाते थे उस रास्ते में पहाड़ होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसे में इन्होंने दो साल पहले बच्चों के लिए बेहतर रास्ता बनाने का प्रण लिया, जिससे कि बच्चे बेहतर तरीके से पढ़ सकें। उन्होंने दो साल में दिन-रात एक कर अकेले ही पहाड़ काटा। इस दौरान इन्होंने 8 किलोमीटर का शानदार रोड बना डाला। अभी वह इस रास्ते को करीब 15 किलोमीटर तक बनाएंगे। इनकी इस मेहतन से आज बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिली है। आज लोग जालंधर नायक की खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं उनके इस कदम को जानने के बाद जिलाधिकारी बृंद्धा डी ने इस माउंटेन मैन को सम्मानित करने का फैसला किया है।
इन्होंने पत्नी के लिए 40 दिन में कुंआ खोद डाला
2016 में नागपुर के वाशिम जिले बापुराव ताज्ने काफी चर्चा में रहे। इन्होंने 40 दिन में अपनी पत्नी के लिए एक कुंआ खोद डाला था। इनके कुंआ खोदने के पीछे की वजह बड़ी हैरान करने वाली रही। ये दलित थे। ऐसे में एक दिन इनकी पत्नी को कुएं के मालिक ने पानी भरने से मना किया। ऐसे में उन्होंने इसके बाद कुंआ खोदने का निर्णय लिया और मालिक के मना करने के एक घंटे के अंदर जमीन की खुदाई शुरू कर दी। इस दौरान लोगों ने उनका मजाक भी बनाया लेकिन वह नहीं मानें। अब पूरे दलित समुदाय के लोग उस कुएं से पानी भर रहे हैं और उन लोगों को कहीं और से पानी लाने की जरुरत नहीं पड़ रही है।
गांव वालों के लिए जमीन बेचकर नदी पर पुल बनवाया
साल 2015 में दशरथ मांझी से इंस्पायर्ड होकर झारखंड के बचई महतो ने भी अनूठी मिसाल पेश की थी। हालांकि महतो ने किसी पहाड़ को नहीं खोदा बल्िक, नदी पर पुल बनाकर गांववालों की समस्या का समाधान निकाल दिया। इन्हें भी लोग दशरथ मांझी के नाम से ही पुकारते हैं। झारखंड के घोर नक्सल प्रभावित जिले गढ़वा के नगर इलाके के किसान बचई महतो ने अपनी खेती की जमीन बेच कर 65 फीट लंबे और 12 फीट चौड़े पुल का निर्माण कराया। इस पुल के निर्माण के बाद से ग्रामीणों को करीब 5 किमी घूमकर शहर जाने की आवश्कता नहीं रही। महतो के इस कदम से झारखंड के लोग काफी खुश हुए।
केरल के इस शख्स ने 8 हजार खर्च कर ऐसे जीते 21 करोड़ रुपये, अब निकलेगा वर्ल्ड टूर पर
National News inextlive from India News Desk