कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ODI Series 2023 : वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है। भारतीय टीम ने हाल ही में एशिया कप का खिताब 8वीं बार जीता है। इस जीत से भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। अब भारत के सामने वर्ल्ड कप से पहले कंगारू टीम यानी ऑस्ट्रेलिया की आखिरी चुनौती होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज वर्ल्ड कप से पहले होगी। जबकि वर्ल्ड कप के बाद टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
टीम को मिलेगी मजबूती
भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ वनडे सीरीज से भारत को अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन चुनने का मौका मिलेगा। यह सीरीज सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाडिय़ों के लिए अपनी उपयोगिता साबित करने के लिए भी बड़ा मौका है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्टीव स्मिथ की इस सीरीज से वापसी होगी। ये तीनों चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। ग्लेन मैक्सवेल भी इस सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ये है वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे 22 सितंबर, मोहाली, दोपहर 1:30 बजे दूसरा वनडे: 24 सितंबर 2023 (रविवार), इंदौर, दोपहर 1:30 बजे तीसरा वनडे: 27 सितंबर 2023 (बुधवार), राजकोट, दोपहर 1:30 बजे
पहले दो वनडे के लिए भारत की टीम
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk