जब इंडिया में बेटियों के लिए स्पेशल मूवमेंट की शूरुआत करते हुए पीएम मोदी बेटियों की भीख मांग रहे हैं तब इंडिया विजिट पर आ रहे अमेरिकन प्रेसिडेंट बराक ओबामा के साथ उनकी दोनों डाटर्स इंडिया नहीं आ सही हैं ये इंफार्मेशन यूएस प्रेसिडेंट के वाइस नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर बेन रोड्स ने दी है. उन्होंने बताया कि साशा और मालिया स्कूल में वेकेशन होने पर ही अपने पेरेंटस के साथ अब्रॉड टुअर्स पर जाती हैं. फिलहाल उनकी प्रॉयोरिटी स्कूल है.
रिपब्लिक डे परेड के चीफ गेस्ट ओबामा, वाइफ मिशेल के साथ 25 जनवरी को नई दिल्ली पहुंचेंगे. रोड्स के अकॉर्डिंग अमेरिकी प्रेसिडेंट फर्स्ट टाइम रिपब्लिक डे जैसे बड़े इवेंट में शामिल होने नई दिल्ली आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका होगा जब अमेरिकी प्रेसिडेंट किसी देश के नेशनल डे पर ऑग्रेनाइज इवेंट का हिस्सा बनेंगे.
रोड्स ने कहा, यह अनूठा समारोह है. इंडिया अमेरिका के रिलेशन की हिस्ट्री और भारत में रिपब्लिक डे की इंर्पोटेंस को देखते हुए इसकी सिंबालिक वैल्यु बहुत ही ज्यादा है. यही वजह है कि इस मौके पर इंडिया आने के इनविटेशन को एक्सेप्ट् कर के प्रेसिडेंट बहुत खुश हैं. सिक्योरिटी अरेंजमेंटस के सवाल पर रोडस ने कहा कि नई दिल्ली में सिक्योरिटी के इंतजाम उसी तर्ज पर किए गए हैं, जैसा वाशिंगटन में प्रेसिडेंट के स्वीरिंग इन समारोह में होता है.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk