वर्जीनिया के पीटर्सबर्ग में रॉल्स रॉयस क्रॉस पॉइंट में ओबामा ने कहा कि मैंने चुनाव इसलिए लड़ा था कि हम वहां पहुंच सकें जहां हमें होना चाहिए और मैं वायदा करता हूं कि आप वहां होंगे.
गौरतलब है कि अमेरिका में इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होंगे और ओबामा फिर मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि हो सकता है कुछ चुनौतियों से निपटने में साल भर लग जाए, कुछ में एक पूरा कार्यकाल लग सकता है और कुछ चुनौतियों से निपटने में एक दशक भी लग सकता है लेकिन हम वहां (लक्ष्य तक) पहुंचेंगे जरूर, क्योंकि जब हम मिलकर काम करते हैं तो हमें पता होता है कि हम क्या कर सकते हैं. हमें तरीका पता है. हममें इससे उबरने की ताकत है.
ओबामा ने कहा कि जब हम एकजुट होते हैं और अपनी क्रिएटिविटी, आशावाद व कड़ी मेहनत को जोड़ते हैं तो हम फिर से अपनी पुरानी ताकत हासिल करेंगे, वहां पहुंचेंगे जहां हमें होना चाहिए और मौजूदा हालात से आगे निकलेंगे. उन्होंने कहा कि हम इसे दूसरी अमेरिकी सदी बनाएंगे.
उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग और ऑटो इंडस्ट्री में आए सुधार का जिक्र करते हुए कहा कि ऑटो इंडस्ट्री ने पिछले ढाई साल के भीतर दो लाख से ज्यादा रोजगार के मौके पैदा किए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी ऑटो इंडस्ट्री में सिर्फ कारें नहीं, बेहतरीन कारें बन रही हैं.
International News inextlive from World News Desk