अब अमेरिका करेगा हमला
उग्रवादी संगठन आईएसआईएस ने इराक और सीरिया के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है. इस उग्रवादी संगठन ने अपने कब्जे वाले क्षेत्र को इस्लामिक स्टेट ऑफ द खलीफा घोषित किया है. इस मामले में अमेरिकी प्रशासन ने आईएसआईएस को चेतावनी दी है कि अगर इसके लड़ाके कुर्दिश स्टेट की तरफ बढते हैं तो अमेरिकी सेना टारगेटेड हवाई हमले करेगा. गौरतलब है कि इरबिल शहर में अमेरिका का वाणिज्य दूतावास और आर्मी एडवाइजर्स के ऑफिसेज हैं
अल्पसंख्यकों को पहुंचाई राहत
अपने 9 मिनट की स्पीच में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बताया कि अमेरिकी हवाई जहाजों से अल्पसंख्यक समुदाय को पानी और खाद्य सामग्री सप्लाई करने के बारे में बताया है. इसके साथ ही ओबामा ने कहा कि आईएसआईएस ने अल्पसंख्यक समुदाय याजीदियों को पूरी तरह खत्म करने की घोषणा की है. इस सिलसिले में उग्रवादियों ने ईसाई पॉपुलेशन वाले शहर काराकुष को अपने कब्जे में ले लिया.
नही होंगे जमीनी ऑपरेशन
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk