मानव अधिकार से लेकर आर्थिक प्रतिबंध तक हर मुद्दे पर चर्चा
88 साल के अंतराल की गहरी झलक के बीच क्यूबा की राजधानी हवाना में पैलेस ऑफ द रेवोल्यूशन में रात्रि भेज के दौरान क्यूबन राष्ट्रपति राउल कास्त्रो और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मुलाकात हुई और बेहद सावधानी के साथ हर मुद्दा एक एक कर के उठा। मानवधिकार के मामले पर कास्त्रो ने क्यूबा पर अमरीकी आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने और गुआंतानामो बे जेल को बंद करने की मांग दोहराई। वहीं ओबामा ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, "क्यूबा का भविष्य क्यूबा के लोग ही तय करेंगे। मानवाधिकार के रिकॉर्ड का बचाव करते हुए क्यूबा के राष्ट्रपति ने कहा, "हम मानवाधिकार की रक्षा करते हैं, नागरिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक अधिकार अविभाजनीय, आपस में संबंधित और वैश्विक हैं।
अमेरिका को नसीहत
कास्त्रो ने अमेरिका को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में क्यूबा की सरकारी नीतियों से सीख लेने की नसीहत दे डाली। इसके जवाब में ओबामा ने कहा कि आर्थिक पाबंदियां हटाना अमरीकी कांग्रेस के हाथ में है लेकिन ये मानवाधिकार जैसे मुद्दों पर दोनों देशों के बीच बातचीत पर निर्भर करता है। ओबामा ने कहा, पचास साल से जो हमने किया है वो हमारे या क्यूबा के लोगों के हित में नहीं था। वहीं कास्त्रो से राजनीतिक बंदियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीति बंदियों की सूची दी जाए तो वो उन्हें तुरंत रिहा करवाएंगे। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का उनके क्यूबाई समकक्ष राउल कास्त्रो ने राष्ट्रपति भवन में अगवानी की। गौरतलब है कि बीते 57 साल में दोनों देशों के राष्ट्र प्रमुखों की यह पहली द्विपक्षीय बैठक थी।
पूरी दुनिया की है नजर
ओबामा और कास्त्रो की इस सीधी बात पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई थी। हालांकि दोनों के बीच इससे पहले भी तीन बार मुलाकात हो चुकी है। 2013 और बीते साल अप्रैल व सितंबर में दोनों की भेंट के दौरान द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा नहीं हो पाई थी। शीतयुद्ध काल के दोनों प्रतिद्वंद्वियों ने दशकों की कटुता को पीछे छोड़कर दिसंबर 2014 में राजनयिक संबंध बहाल करने का फैसला किया था। संबंधों को नया मोड़ देने के मकसद से ओबामा रविवार को तीन दिन की यात्रा पर क्यूबा पहुंचे थे। फ्लोरिडा से महज 145 किमी दूर इस द्वीपीय देश की यात्रा पर आने वाले 88 साल में वे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। अपने परिवार के साथ ओबामा ने जब हवाना की जमीन पर कदम रखा तो हल्की बारिश हो रही थी। इसके बावजूद स्थानीय लोगों में उनके दौरे को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। ओबामा हाल ही में खुले अमेरिकी दूतावास भी पहुंचे। यहां कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी यात्रा को क्यूबा की जनता के साथ सीधे संवाद का ऐतिहासिक क्षण बताया।
आज मानवाधिकार कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे
मंगलवार को दूतावास में ओबामा मानवाधिकार कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। वह एक भाषण भी देंगे, जो उनकी इस यात्रा का मुख्य अंश होगा। इसका सीधा प्रसारण क्यूबा के टीवी पर किया जाएगा। क्यूबाई अधिकारियों की ओर से इसकी अनुमति दिया जाना भी अभूतपूर्व है। इसके बाद बेसबॉल मैच का आनंद लेकर वे स्वदेश लौट जाएंगे।
नहीं मिल सकेंगे फिदेल कास्त्रो
ओबामा और क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो के बीच मुलाकात नहीं होगी। इसका कारण पूर्व राष्ट्रपति का खराब स्वास्थ्य बताया गया है। स्वास्थ्य कारणों से ही उन्होंने 2008 में अपने छोटे भाई राउल कास्त्रो को देश की बागडोर सौंपी थी। लेकिन, अमेरिका के कटु आलोचक रहे फिदेल से आमतौर पर क्यूबा आने वाले विदेशी नेता मुलाकात करते रहे हैं।
रूस ने जाहिर की खुशी
ओबामा की क्यूबा यात्रा का रूस ने स्वागत किया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा कि वे अमेरिका और क्यूबा के बीच अच्छे संबंधों के पक्षधर हैं। दोनों देशों का मधुर संबंध रूस के हित में है। शीतयुद्ध के दौर में रूस से करीबी के कारण अमेरिका ने क्यूबा के साथ सभी तरह के रिश्ते तोड़ लिए थे।
inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk