अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी कैबिनेट सहयोगी हिलेरी क्लिंटन को साल 2011 की top most admired list में टाप पर रखा गया है.
अमेरिका के साथ मिलकर हाल ही में किए गए सर्वे के मुताबिक गैपल पोल ने आज कहा, ‘‘अमेरिकियों ने विदेश सचिव हिलेरी क्लिंटन और राष्ट्रपति बराक ओबामा का नाम दुनिया के किसी भी हिस्से में रहे रहे ‘मोस्ट एडमायर्ड वूमन’ और ‘मोस्ट एडमायर्ड मैन’ की लिस्ट में बरकरार रखा है.’
‘मोस्ट एडमायर्ड वूमन’ की कैटगिरी में हिलेरी 10 साल और ओबामा ‘मोस्ट एडमायर्ड मैनन’ में चार साल से बरकरार है. मोस्ट एडमायर्ड वूमन में शीर्ष पांच में ओपरा विनफे्र, मिशैल ओबामा, साराह पालिन और कोंडोलीजा राइस जबकि मोस्ट एडमायर्ड मैन में जॉज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन, बिली ग्राहम और वारेन वफेट का नाम शामिल है.
क्लिंटन के अलावा और किसी वूमेन को अब तक इतनी बार ‘मोस्ट एडमायर्ड वूमन’ का खिताब नहीं मिला है.
International News inextlive from World News Desk