बहुत ही सिम्पल स्टेप्स है इस रेसेपी के. बस जल्दी से बीफ या टर्की जो भी आपको पसंद है वो मार्केट से ले आइए. बाकि सारे इंग्रीडियंट्स तो घर में ही मिल जाएंगें.

Ingredients for Obama’s chili recipeObama cooking

  • 1 बड़ा चॉप्ड किया हुआ प्याज
  • 1 शिमला मिर्च चॉप्ड की हुई
  • 4 चॉप्ड की हुई लहसुन की कलियां
  • 1tbspऑलिव ऑयल
  • 500gm फाइनली चॉप्ड टर्की या बीफ
  • ¼ tbsp पिसी धनिया
  • ¼tbsp पिसा ओरिगेनो
  • ¼ tbsp हल्दी पाउडर
  • ¼ tbsp सूखे हुए तुलसी के पत्ते
  • 1tbsp मिर्ची पाउडर
  • 3tbsp रेड वाइन विनेगर
  • 4 मीडियम साइज़ चॉप्ड टमाटर
  • 400gm भीगोया हुआ राजमा


Obama’s  family chili recipe

  • ऑलिव ऑयल में प्याज, शिमलामिर्च और लहसुन को तब तक सॉते करें जब तक तीनों सॉफ्ट ना हो जाएं.
  • उसके बाद उसमें चॉप किया हुआ बीफ या टर्की जो भी आप ने लिया है उसे डाल दें और उसे धीरे- धीरे भूनें.
  • मसाले डालने से पहले सारे मसाले एक बाउल में मिला लीजिए. जब बीफ ब्राउन होने लगे तो उसमें सारे मसाले और नमक डाल कर उसे अच्छे से चलाइए.
  • थोड़ी देर बाद उसमें विनेगर और टमाटर डाल कर उसे धीमी आंच पर कम से कम 15 मिनट तक पकाइए.
  • टमाटर पक जाने के बाद उसमें राजमा डाल कर उसे थोड़ी देर के लिए पकाएं. जब राजमा पक जाए तो उसे खट्टे मक्खन, ग्रेट किए हुए पनीर और प्याज से गार्निश करके व्हाइट और ब्राउन राइस के साथ सर्व कीजिए.

Food News inextlive from Food News Desk