अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का पसंदीदा पेय और उसे बनाने का नुस्खा, दोनों की जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है.
राष्ट्रपति ओबामा घर में बनाई जाने वाली खास किस्म की बीयर के शौकीन हैं.
माना जा रहा है कि ये पहली बार है कि व्हाइट हाउस में बीयर बनाई जा रही है.
राष्ट्रपति ओबामा ये बीयर अपने चुनाव अभियानों पर ले जाते रहे हैं और कथित तौर पर मतदाताओं को चखने के लिए पिला भी चुके हैं.
इस बीयर को बनाने की विधि को गुप्त रखा गया था, पर जब 13,000 लोगों ने इंटरनेट पर जारी की गई एक याचिका में इसकी जानकारी मांगी तो व्हाइट हाउस को अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ी.
एक शख़्स ने तो इसे सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांग डाली, और आखिरकार इसे एक ब्लॉग के ज़रिए सार्वजनिक किया गया.
बीयर का नुस्खा
इस बीयर को बनाने में ‘लाइट मॉल्ट एक्सट्रैक्ट’, ‘ऐम्बर क्रिस्टल मॉल्ट’, ‘जिप्सम’, शहद, खमीर और एक खास प्रकार की चीनी का प्रयोग किया जाता है.
व्हाइट हाउस के सहायक खानसामे सैम कास ने बताया, “जनता के बीच व्हाइट हाउस में बनने वाली बीयर को लेकर इतना कौतुहल और उत्सुकता थी कि हमें बताना ही पड़ा.”
हालांकि इस बीयर को कास ही बनाते हैं, व्हाइट हाउस का कहना था कि इसमें डाले जाने वाला सामान राष्ट्रपति ओबामा खुद लाते हैं और उसका खर्च भी उठाते हैं.
ब्लॉग में बीयर बनाए जाने का एक वीडियो भी देखा जा सकता है.
बीबीसी संवाददाता का कहना है कि आलोचकों के मुताबिक इस बीयर के पीछे राजनीति की बू आ रही है.
अमरीका के अगले राष्ट्रपति के पद के लिए बराक ओबामा के प्रतिद्वंदी मिट रॉमनी शराब नहीं पीते हैं.
राजनीति की पुरानी मान्यता है कि लोग उस व्यक्ति को वोट देते हैं जिसके साथ वो बीयर पी सकें.
International News inextlive from World News Desk