पत्रकार पर बयान देने के बाद गोल्फ
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी पत्रकार के आईएसआईएस द्वारा सर काटे जाने की घटना पर बयान देने के बाद गोल्फ खेलने चले गए. ओबामा ने कहा कि यह कृत्य पूरी दुनिया की अंतरआत्मा को झकझोरने वाला है. इसके साथ ही ओबामा ने कहा कि इस कैंसर से निपटने के लिए दुलिया के सभी देशों को साथ आने की जरूरत है और दुनिया में ऐसे अमानवीय विचारों की कोई जगह नही है. यह संजीदा बयान के बाद प्रेसीडेंट ओबामा तुरंत गोल्फ खेलने चले गए और लगभग पांच घंटों तक जमकर गोल्फ खेला.
अमेरिकी कर्नल ने कहा बेवकूफाना हरकत
अमेरिकी सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल राल्फ पीटर्स ने कहा कि "2012 में एक अमेरिकी गायब हो जाता है। फिर ISIS आतंकियों द्वारा उसका सिर कलम करने का वीडियो सामने आता है। आप (ओबामा) बयान देते हैं और फिर गॉल्फ खेलने चले जाते हैं। राष्ट्रपति द्वारा इससे ज्यादा बेवकूफाना हरकत और क्या हो सकती है?" इसके साथ ही पीटर्स ने कहा, "राष्ट्रपति ने न सिर्फ फोलियो के परिवार की बेइज्जती की, बल्कि अबू बकर अल बगदादी समेत सभी जेहादियों को ये संदेश दिया कि उन्होंने इसे बिल्कुल गंभीरता से नहीं लिया है।"
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk