अजिता राजी बनी स्वीडन की अमेरिकी राजदूत
भारतीय मूल की अमेरिकी समाजसेवी अजिता राजी को ओबामा प्रशासन ने स्वीडन के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया है. राजी ने साल 2012 के राष्ट्रपति चुनावों में बराक ओबामा के प्रचार अभियान के लिए 30 लाख डॉलर से अधिक की रकम जुटाई थी. इसके साथ ही अजिता
राजी को पिछले साल व्हाइट हाउस फेलोशिप के लिए राष्ट्रपति के आयोग में शामिल किया गया था.
ओबामा ने जताया अटूट भरोसा
अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने व्हाइट हाउस के जरिए बयान जारी करते हुए कहा कि 'ये लोकसेवक गहरा अनुभव रखने वाले और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति अत्यधिक समर्पित हैं. आने वाले महीनों और वर्षो में मुझे उनके साथ काम करते हुए अत्यंत प्रसन्नता होगा.' गौरतलब है कि अजिता राजी ने स्वीडन की राजदूत बनने से पहले न्यूयॉर्क और कोलंबिया के कई पब्लिक इंस्टीट्यूशंस और नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशंस में काम किया है. इसके साथ ही वह नेशनल पार्टनरशिप फॉर वूमेन एंड फैमिलीज की डायरेक्टर रह चुकी हैं. इसके अलावा राजी ने साल 2012 में ओबामा फॉर अमेरिकी कैंपेन की राष्ट्रीय वित्त उपाध्यक्ष का पद संभाला है.
कोलंबिया यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई
इंवेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम करने वाली अजिता राजे ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी के बर्नाड कॉलेज से बीए की डिग्री ली. इसके बाद राजी ने कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री ली.Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk