नई दिल्ली (पीटीआई)। सोनम कपूर के दिल्ली के घर से चोरी करने के आरोप में नर्स व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनो को फरवरी में अमृता शेरगिल मार्ग स्थित घर से कथित तौर पर 2.4 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अपर्णा रूथ विल्सन सोनम कपूर की सास की देखभाल करती हैं। उन्होंने कहा कि विल्सन के पति नरेश कुमार सागर शकरपुर में एक निजी फर्म में एकाउंटेंट हैं। पुलिस ने बताया कि चोरी 11 फरवरी को हुई थी और 23 फरवरी को तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले में शिकायतकर्ता सोनम और उनके पति आनंद आहूजा के घर का प्रबंधक था, जिसमें 20 से अधिक लोग कार्यरत हैं।
एफआईआर धारा 381 के तहत की गई है दर्ज
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नई दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ ब्रांच की एक टीम के साथ मंगलवार रात सरिता विहार में छापेमारी की। उन्होंने वहां विल्सन और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।सूत्रों ने कहा कि चोरी के आभूषण और नकदी अभी बरामद नहीं हुई है। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है। अमृता शेरगिल मार्ग स्थित घर पर काम करने वाले ज्यादातर लोगों से पूछताछ की गई है। साथ ही पुलिस ने बताया कि एफआईआर धारा 381 (क्लर्क या नौकर द्वारा मालिक की संपत्ति की चोरी) के तहत दर्ज की गई है। आगे उन्होंने कहा कि तुगलक रोड पुलिस स्टेशन ने मामले को जांच के लिए नई दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ ब्रांच को भेज दिया गया है। साथ ही , उन्होंने कहा कि मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भी कर रही है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk