निमोनिया से मौत
आज भी द्वितीय विश्व युद्ध के बारे में कोई बात होती है तो लोग उस दौर के भयावह मंजर को याद कर कांप उठते हैं। हालांकि उस युद्ध की एक घटना और भी है जो उस समय भी हैरान करने वाली थी। जी हां युद्ध की भयानक तस्वीरें जब सामने आई थी तो उसमें एक स्क्वायर पर एक नौसैनिक और महिला का किसिंग सीन था। किसिंग सीन वाली इस महिला नर्स ग्रेटा फ्रीडमैन ने हाल ही में 92 साल की उम्र में दम तोड़ दिया है। फ्रीडमैन के बेटे जोशुआ का कहना है कि ग्रेटा फ्रीडमैन की मौत निमोनिया की वजह से हुई है। इस तस्वीर को मशहूर जर्मन-अमेरिकी फोटोग्राफर अल्फ्रेड इसेन्सटाइड ने ली थी। 14 अगस्त 1945 को ली गई यह तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट थी।
काफी चर्चा में रही
द्वितीय विश्व युद्ध के समय यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हुई थी। लोग शॉक्ड थे कि भला उस आपातकालीन स्थितियों में भी कोई ऐसी चीजे कर सकता हैं। यह उस समय लाइफ मैग्जीन में फुल पेज छपने के साथ ही काफी चर्चा में रही। सबसे रोचक बात तो यह थी जब इन तस्वीरों में महिला और नाविक की तस्वीर में काफी परेशानी हुई। महिला के लिए तीन लोगों और नौसैनिक के रूप में करीब 11 लोगों ने दावा किया। हालांकि बाद में फारेंसिक, फोटोग्राफिक इंटरप्रिटेशन विधि से असली लोगों की पहचान हो गई थी। महिला ग्रेटा फ्रीडमैन और पुरुष जार्ज मेंडोंसा हैं। उस समय के इस किसिंग सीन को कई लेखकों ने अपनी किताबों में भी जगह दी। 2012 में जार्ज गाल्डोरिसी व लारेंस वेर्रिया ने अपनी एक किताब द् किसिंग सेलर में भी इनका जिक्र किया।यहां भी क्लिक करें: 35 किमी सड़क बनाने के लिए एक भूत को दे दिया ठेका
Weird News inextlive from Odd News Desk