चंडीगढ़ (पीटीआई)। Nuh Violence : हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा में मोनू मानेसर का नाम काफी चर्चा में हैं। इनके भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसके बाद से बड़ी संख्या में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर यह मोनू मानेसर काैन है जिस पर हरियाणा को सांप्रदायिक हिंसा में झोकने का आरोप है। इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी बुधवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजस्थान पुलिस बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है, जिस पर फरवरी में दो मुस्लिम लोगों की हत्या का मामला दर्ज किया गया था और कुछ लोगों ने नूंह हिंसा को भड़काने का आरोप भी लगाया है। उनकी सरकार मानेसर को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो
ऐसी खबरें हैं कि 30 वर्षीय मानेसर को विश्व हिंदू परिषद के जुलूस में शामिल होना था, जिस पर सोमवार को मुस्लिम बहुल नूंह में हमला किया गया था।
विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में भड़की झड़पें जो पिछले दो दिनों में गुरुग्राम तक फैल गईं, उनमें दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई है। मानेसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है कि वह नूंह में बृज मंडल जलाभिषेक जुलूस में शामिल होंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या वह वीडियो कुछ लोगों को उकसा सकता है, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, "मैंने वह वीडियो देखा है, कहीं भी वह लोगों को दंगे के लिए नहीं उकसा रहा है। वह लोगों को यात्रा में शामिल होने के लिए कह रहा है।
गौरक्षा समूह के कार्यों को लेकर चर्चा में मानेसर
माेनू मानेसर का मूल नाम मोहित यादव है, पिछले पांच वर्षों के दौरान हरियाणा में गाय सतर्कता का एक प्रमुख चेहरा बन गया। वह 2011 में अपने गृह जिले मानेसर में सह-संयोजक के रूप में बजरंग दल में शामिल हुए और दिसंबर 2015 में हरियाणा के गौ संरक्षण कानून लागू होने के बाद जिला गौ संरक्षण टास्क फोर्स के सदस्य बने। मानेसर अब बजरंग दल के जिला अध्यक्ष हैं और अक्सर अपने स्वयं के गौरक्षा समूह के कार्यों को लेकर चर्चा में रहते हैं और कथित गौ तस्करों का पीछा करने, भिड़ने और पकड़ने के वीडियो शेयर करते रहते हैं। बजरंग दल के सदस्य ने पहले दावा किया था कि उन्हें संदिग्ध पशु तस्करों से जान से मारने की धमकी मिली है। वह हत्या के प्रयास के एक मामले में भी आरोपी है और गुरुग्राम पुलिस ने उस मामले के सिलसिले में उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की थी, जो उसके खिलाफ 7 फरवरी को पटौदी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था।
National News inextlive from India News Desk