नूंह (एएनआई)। Nuh Braj Mandal Yatra 2024: हरियाणा के नूंह में सोमवार को शुरू होने वाली ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस टीमें तैयार हैं और उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ड्रोन के जरिए वीडियो निगरानी बढ़ा दी गई है। घुड़सवार सशस्त्र पुलिस और डॉग स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है। राज्य सरकार के आदेश में कहा गया है कि 22 जुलाई शाम 6 बजे तक नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। यह निर्णय विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, मोबाइल फोन और एसएमएस के जरिए गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए लिया गया है।
2000 ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात
इस संबंध में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नूह एसपी विजय प्रताप ने बताया कि जिले में शांति बनाए रखने के लिए 23 बड़ी और छोटी सुरक्षा चौकियां बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। तीन कानून व्यवस्था एजेंसियों सीएपीएफ, आरएएफ और आईआरबी के साथ-साथ नूंह पुलिस के करीब 2000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। हमने हर संभव माध्यम और ड्रोन जैसी नई तकनीकों को शामिल किया है और उनके इस्तेमाल से हमने पूरे मार्ग की तलाशी ली है। हम शाम को फ्लैग मार्च भी करेंगे। यहां 23 बड़ी और छोटी सुरक्षा चौकियां हैं।
अधिकारी अलर्ट मोड पर
हम सख्ती से वीडियोग्राफी करेंगे और इन सुरक्षा चौकियों की जांच करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई बाहरी व्यक्ति किसी भी तरह के हथियार के साथ भीड़ में शामिल न हो। ऐसा जिले के शांतिपूर्ण माहौल को बनाए रखने और इस यात्रा को सफल बनाने के लिए किया जा रहा है। रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए प्रशासन और अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। सीएम सैनी ने नूंह के निवासियों से यात्रा के दौरान सहयोग करने की अपील की ताकि इसे सफल बनाया जा सके।
लोगों से विशेष अपील
ब्रज मंडल यात्रा के अवसर पर नूंह में इंटरनेट बंद किए जाने पर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, हमने अधिकारियों को सतर्क कर दिया है। मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि यह एक धार्मिक आयोजन है। हम सौहार्दपूर्ण समाज में रहते हैं। यहां से गुजरने वाली यात्रा ब्रज मंडल से संबंधित है, जो भगवान कृष्ण के भक्त हैं। इसे सफल बनाने के लिए यात्रा के दौरान सहयोग होना चाहिए। हमने प्रशासन को इस आयोजन पर नजर रखने का निर्देश दिया है। हमने उन्हें किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए सतर्क कर दिया है।"
National News inextlive from India News Desk