ढेरों फार्मेलिटीज को खत्म कर दिया
देश में बिजनेस को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार नए नए रास्ते अपना रही है. देश में बिजनेस करने के लिए उसकी राहे और आसान बना रही है. ऐसे में अब सरकार ने अब बिजनेस शुरू करने से पहले की जाने वाली ढेरों फार्मेलिटीज को खत्म कर दिया है. कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री ने यह सुविधा देते हुए स्पष्ट कर दिया कि बस अब आज 1 मई से 1 फार्म भरकर व्यवसाई अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगे. कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री का यह इंटीग्रेटेड कंपनी इनकॉरपोरेशन फॉर्म काफी लाभकारी है. जिससे अब कंपनी शुरू करने से पहले नाम, कंपनी इनकॉरपोरेशन, व्यवसाय शुरू करना और आईडी नंबर का एलाटमेंट सब एक ही फार्म में भरना होगा. जिससे अब यह नया फॉर्म आईएनसी 29 मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इसे वहां से लेकर आसानी से भरा जा सकेगा.
भारत को 142वें स्थान पर रखा
गौरतलब है कि अभी तक अपनी शुरू करने से पहले बिजनेस मैन को काफी फार्मेलिटीज करनी होती थी. उसे नाम, पता, एलाटमेंट नंबर आदि जानकारी देने के लिए कुल 8 फार्म भरने पड़ते थे. कई बार किसी भी एक फार्म के मिस हो जाने से बिजनेस मैन को काफी परेशानी होती थी. ऐसे में पिछले काफी समय से मिनिस्ट्री कंपनी के इनकॉरपोरेशन की प्रक्रिया को आसान बनाने पर काम कर रही थी. जिसे अब बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. बताते चलें कि भारत में बिजनेस को बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भी काफी प्रयासरत है क्योंकि वर्ल्ड बैंक ने 2015 में 189 देशों के बीच भारत को 142वें स्थान पर रखा है. ऐसे में भारत को बढा़ना काफी जरूरी है.Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk