हमशक्ल ढूंढना हुआ आसान

आपको इस बात में दिलचस्पी है कि दुनियाभर में आपके जैसे दिखने वाले लोग कौन हैं। अब आप इंटरनेट के जरिए अपने जैसे दिखने वाले लोगों को आसानी से तलाश सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी वह तस्वीर कंप्यूटर पर तैयार रखनी पड़ती है, जिसकी मदद से आप अपने जैसे दिखने वाले लोगों को ढूंढने वाले हैं। इसके बाद कुछ खास वेबसाइट्स आपको वे चेहरे दिखाती है, जिनकी शक्ल आपके चेहरे से मिलती-जुलती है।

यह भी पढ़ें : क्या आपको पता है, यहां मरना मना है

ऐसे सर्च कर सकते हैं तस्वीर

ऑनलाइन कई ऐसी वेबसाइट हैं जो यूजर को हमशक्ल ढूंढने में मदद करती हैं। इन वेबसाइट पर आपको वह फोटो अपलोड करने के लिए कहेगा, जिससे आप अपने समान चेहरों की तलाश करना चाहते हैं। आप इंटरनेट या फेसबुक पर पहले से मौजूद आपकी फोटो का लिंक भी यहां दे सकते हैं। इसके बाद साइन अप की थोड़ी औपचारिकता के बाद यह टूल आपको अपने हमशक्लो की तस्वीरें दिखाएगा। साथ ही यह वह प्रतिशत भी बताएगा कि वो तस्वीर आपके चेहरे से कितनी मिलती है। आप चाहें, तो दो तस्वीरों के बीच समानता का स्तर भी खोज सकते हैं। आप चाहें तो इसके लिए गूगल इमेज सर्च टूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी आपको सिमिलर इमेज सुविधा के जरिए वे सभी तस्वीरें दिखाता है, जो मिलती-जुलती हों।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk