कंपनी ने लॉन्च किया रोबोट
टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी हुई कंपनी ने ऐसी वर्चुअल गर्लफ्रेंड लॉन्च की है जिससे आप सारी भावनाएं शेयर कर सकते हैं। गेटबॉक्स नाम की कंपनी ने इस तकनीक को विकसित किया है। जिसका इस्तेमाल अकेले रहने वाले एक साथी के रूप में कर सकते हैं। इस उपकरण में एक छोटी सी होलोग्राफिक रोबोट है। जो लाइट और कुछ चीजों को कंट्रोल कर सकती है। इस डिवाइस के प्रमोशन के लिए कंपनी ने एक विज्ञापन भी बनाया है।
ऐसी होगी वर्चुअल गर्लफ्रेंड
वीडियो में एक अकेले शख्स को अपनी वर्चुअल गर्लफ्रेंड से बातचीत करते हुए दिखाया गया है। इसमें नजर आ रहा है वह शख्स अपनी वर्चुअल गर्लफ्रेंड के साथ ऐसे चैट कर रहा है जैसे कि वह अपनी पत्नी से करता। वह उसे गुड मॉर्निंग कहता है, जिसके बाद उसकी वर्चुअल गर्लफ्रेंड उसे मौसम के बारे में जानकारी देती है। यही नहीं गर्लफ्रेंड लड़के को मैसेज भेजती है कि अपने काम को एंजॉय करो और जल्दी घर आना। हालांकि इसकी आवाज कुछ डरावनी सी है। इस तकनीकि की कीमत 1 लाख 85 हजार रुपए है।
Weird News inextlive from Odd News Desk