11 मार्च को सुनामी का भयावह मंजर झेल चुके जापान में इन दिनों एक नई सुनामी आई है. यह सुनामी है डिवोर्स की. दरअसल, इस नेचुरल डिजास्टर में अपना सबकुछ खो चुके लोग अब जिंदगी की शुरुआत नए सिरे से करना चाहते हैं. खास बात यह है कि अब वे अपनी लाइफ अपने स्टाइल में और अकेले ही जीना चाह रहे हैं. यही कारण है कि यहां डेली बहुत से लोग अचानक डिवोर्स ले रहे हैं.
No partner no family
सुनामी के बाद जापान में अचानक से डिवोर्स सेरेमनीज में बढ़ोतरी हुई है. लोगों का कहना है कि अब वो अपनी लाइफ को एक नई दिशा की तरफ लेकर जाना चाहते हैं. इसलिए लोग अपने पार्टनर के साथ बाकी की लाइफ गुजारना नहीं चाहते हैं. अब वो अपने काम और पैरेंट्स को प्रॉयोरिटी दे रहे हैं. शादी को खत्म करके वो उनके पास वापस लौट रहे हैं.
It’s a refreshing idea
जापान में इस समय एक डिवोर्स सेरेमनी में करीब 650 डॉलर्स का खर्च आता है. इसके बावजूद लोगों को यह आइडिया काफी रिफ्रेशिंग लग रहा है. हाल ही में टोक्यो में तोम्हारू साइतो अपनी वाइफ मिकी से ऐसी ही डिवोर्स सेरेमनी के तहत अलग हुए हैं. तोम्हारू के मुताबिक रिंग तोडऩा काफी अच्छा आइडिया है और वो दोनों ही अब और ज्यादा एनर्जेटिक और आजाद महसूस कर रहे हैं. तोम्हारू का मानना है कि जापान में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता तो ऐसे में कुछ दिन सिंगल रहना ही बेहतर है.
Decide the priorities again
टोक्यो के हीरोई तेराई सुनामी के बाद से अब तक 80 से भी ज्यादा ब्रेकअप्स को सेलिब्रेट कर चुके हैं. उनका कहना है कि सुनामी के बाद से यहां लाइफ की प्राथमिकताओं को एक बार फिर से तय किया जाने लगा है. जापान में लोग अब ज्यादा से ज्यादा समय या तो अपने प्रोफेशन में बिजी रहना चाहते हैं या फिर वो सिर्फ अपने पैरेंट्स के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. तोम्हारू की पत्नी रह चुकी मिकी के मुताबिक सुनामी के बाद से उन्हें हर पल अपने पैरेंट्स का ध्यान आ रहा था. वो अपने पैरेंट्स के पास जाना चाहती थीं. उनके साथ अपने जुड़ाव को गहरा करने के अलावा वो अपनी मेंटल स्ट्रेंथ को भी फिर से हासिल करना चाहती थी. मिकी के मुताबिक शादी के रहते यह सब पॉसिबल नहीं था.
हथौड़ा लो शादी तोड़ो
बरसों पुरानी शादी तोडऩा शायद ही किसी के लिए आसान हो, लेकिन जापान में लोग अपनी रिलेशनशिप को खत्म करने में जरा भी नहीं हिचकिचा रहे हैं. बल्कि इसे खत्म करने के लिए एक शानदार सेरेमनी हो रही है और गेस्ट्स इनवाइट किए जा रहे हैं. यहां होने वाली डिवोर्स सेरेमनीज की सभी बातें बिल्कुल वेडिंग सेरेमनीज की तरह ही होती हैं. एक नजर उन खास प्वॉइंट्स पर जो इस डिवोर्स सेरेमनी को और ज्यादा इंट्रेस्टिंग बना रहे हैं-
- शादी की सेरेमनी में अगर कपल वेडिंग रिंग एक्सचेंज करते हैं तो डिवोर्स सेरेमनी में दोनों अपनी उसी वेडिंग रिंग को हथौड़े से तोड़ते हैं. यह सेरेमनी चर्च के फादर की देखरेख में पूरी कराई जा रही है.
- सेरेमनी के लिए कपल्स खास तरह के आउटफिट्स भी डिजायन करवा रहे हैं. वेडिंग आउटफिट्स की तरह इन्हें डिवोर्स आउटफिट का नाम दिया गया है.
शादी की तरह ही डिवोर्स में भी मेहमानों को इनवाइट किया जा रहा है.
- डिवोर्स के बाद अलग हो चुके कपल गेस्ट्स के साथ डिनर व डांस करते हैं.
International News inextlive from World News Desk