हैंड हेल्ड मशीन के जरिए
जी हां अक्सर लोग ट्रेन छूटने के डर से बिना टिकट लिए ट्रेन में चढ़ जाते हैं। जिससे बाद में उन्हें ट्रेन के अंदर बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार उन्हें बिना टिकट यात्रा करने की सजा भी मिलती है। ऐसे में अपने यात्रियों की इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने उनके लिए एक अच्छी सुविधा शुरू की है। बीती 1 अप्रैल से रेलवे ने ट्रेन के अंदर टिकट देने की सुविधा को लागू किया। जिससे बिना टिकट वाले यात्री में टी.टी.ई. से संपर्क कर टिकट ले सकेंगे। टी.टी.ई. यात्रियों को हैंड हेल्ड मशीन के जरिए टिकट देगा।
जीएसटी से इंडिया को होगा फायदा
खाली बर्थ की जानकारी
हैंड हेल्ड मशीन रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के सर्वर से कनेक्ट होगी। जिससे इस दौरान यात्री का मशीन में नाम और उसका कहां से कहां तक सफर हैं यह सब दर्ज हो जाएगा। हालांकि इसके लिए यात्रियों 10 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना होगा। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह सुविधा अभी शुरू में सुपर फास्ट ट्रेनों के लिए शुरू हुई है। अगर यहां पर यह ट्रायल सक्सेज होता है तो इसे दूसरी ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा। बतादें कि इस हैंड हेल्ड मशीन से वेटिंग क्लियर होने पर भी ट्रेन में खाली बर्थ की जानकारी मिल सकेगी।
Business News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk