चैयरमैन पद से भी इस्तीफा
शशांक मनोहर के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि वो आईसीसी अध्यक्ष पद का चुने लड़ सकते हैं। शशांक मनोहर के इस्तीफा देने के बाद वो आईसीसी के स्वतंत्र अध्यक्ष पद के लिए काफी मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। गुरुवार को शशांक मनोहर को स्वतंत्र आईसीसी अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष पद से शशांक मनोहर ने इस्तीफा दे दिया था साथ ही उन्होंने आईसीसी के चैयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया था।
बदलाव की मुहिम शुरू की
शशांक मनोहर ने ये इस्तीफा आईसीसी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए दिया था। बता दें जगमोहन डालमिया की मौत के बाद शशांक मनोहर को बीसीसीआई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। ईमानदार छवि वाले शशांक मनोहर 2008 से 2011 के बीच पहली बार बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे। मनोहर ने अध्यक्ष बनने के बाद दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में बदलाव की मुहिम शुरू की। बीसीसीआई पर जस्टिस लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने का दबाव है। सुप्रीम कोर्ट चाहती है कि बीसीसीआई में एक राज्य-एक वोट का सिद्धांत लागू हो।
अटकलें काफी समय से चल रही
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk