धूप से चार्ज होंगे
जी हां अब आज के दौर में कपड़े फैशन के क्षेत्र में टॉप पर हैं। जिससे इनका हाईटेक होना तो बनता है। ऐसे में हाल ही में चीन में जियान यूनवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कपड़ों को लेकर बड़ी खोज की है। जिससे अब इन कपडों से आपके मोबाइल आदि भी चार्ज हो जाएंगे। वैज्ञानिकों ने दो कैटेगरी में कपड़े खोजे है। इन कपड़ों का नाम पॉवर ड्रेसिंग दिया है। ये कपड़े धूप से चार्ज होंगे। वैज्ञानिकों के मुताबिक दो तरह की कैटेगरी वाली कप़ड़ों में एक में टाइटेनियम और मैंगनीज की डाई होगी। इसमें तांबे के तारों के अलावा कई और धातुएं होंगी। जो बिजली के तारों में इस्तेमाल होती हैं।
सूती धागे से सिलेंगे
वहीं दूसरी कैटेगरी वाले कपड़ों में टाइटेनियम, टाइटेनियम नाइट्राइड के साथ ही एक पतली कार्बन खोल होगी जो कि ऑक्सीकरण को रोकने में सहायक होगी। इससे एनर्जी कपड़ों में टिकी रहेगी। इतना ही नहीं ये कपड़े धूप में पूरी तरह से कम समय में चार्ज हो जाया करेंगे। इन कपड़ों से सफर करने वाले लोगों को तो और ज्यादा आराम रहेगी। अगर कहीं भी वे अपना मोबाइल, आईपैड लेकर गए हैं और चार्जर भूल गए तो फटाफट अपने कपड़ों से चार्ज कर सकेंगे। वहीं इसकी सबसे खास बात तो यह है कि ये कपड़े सूती धागे से बनाए गए हैं।
टेलर भी सिलेगा
जिससे किसी भी टेलर से आप इन कपड़ों को अपने मन मुताबिक स्मार्ट लुक में सिलवा सकते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी तक जो भी कपड़े चार्जिंग वाले आए थे तो उनमें एक साधारण टेलर के पास सिलाने का ऑप्शन नहीं होता था, लेकिन इन्हें कोई भी टेलर आसानी से सिल सकेगा। सबसे खास बात तो यह है कि ये कपड़े काफी लचीले और मुलायम होंगे। इन्हें पहनने में भी कोई चुभन नहीं होगी। ऐसे में अगर आप भी फैशन की दौड़ में चलते हैं तो बस आप भी चार्जर की जगह अपने कपड़ों से ही अपने स्मार्टफोन को चार्ज करें।Technology News inextlive from Technology News Desk